सीजफायर का ‘स्वांग’, LoC पर गोलाबारी के बीच डोनाल्ड ट्रंप को थैंक्यू क्यों बोलने लगे शहबाज शरीफ

Must Read

Pakistan Violates Ceasefire: भारत के सामने सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने के बाद पाकिस्तान ने खुद ही लगभग तीन घंटे बाद ही इसे तोड़ दिया. हैरानी की बात ये है कि इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद करते नजर आए. 

सोशल मीडिया पर किए गए उनके पोस्ट की टाइमिंग को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. करीब 8 बजे पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा और 8 बजकर 39 मिनट पर वो सीजफायर के लिए मध्यस्थता के लिए वो डोनाल्ड ट्रंप को थैंक यू कह रहे हैं. 

क्या बोले शहबाज शरीफ?

उन्होंने कहा, हम राष्ट्रपति ट्रंप को क्षेत्र में शांति के लिए उनके नेतृत्व और सक्रिय भूमिका के लिए धन्यवाद देते हैं. पाकिस्तान इस परिणाम को सुगम बनाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की सराहना करता है, जिसे हमने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के हित में स्वीकार किया है. हम दक्षिण एशिया में शांति के लिए उनके बहुमूल्य योगदान के लिए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी धन्यवाद देते हैं. पाकिस्तान का मानना ​​है कि यह उन मुद्दों के समाधान की दिशा में एक नई शुरुआत है, जिन्होंने इस क्षेत्र को परेशान किया है और शांति, समृद्धि और स्थिरता की ओर इसके मार्ग को बाधित किया है.

पाकिस्तान की गोलाबारी में बीएसएफ का जवान शहीद

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और सात अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना आर एस पुरा सेक्टर में हुई. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज ने वीरतापूर्वक आगे बढ़कर नेतृत्व करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया.

अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में इम्तियाज और सात अन्य जवान घायल हो गए. इम्तियाज की मौत हो गई, जबकि अन्य जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बल के जम्मू फ्रंटियर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम बीएसएफ के बहादुर उप-निरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज द्वारा 10 मई, 2025 को आर एस पुरा क्षेत्र, जिला जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से गोलीबारी के दौरान राष्ट्र की सेवा में दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं.’

इसमें कहा गया कि बीएसएफ महानिदेशक और सभी रैंक के अधिकारी उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने घोषणा की कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों ने शनिवार शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला किया है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -