FATF में अब भारत दबाएगा पाकिस्तान की गर्दन, आतंक की रीढ़ पर सीधी चोट, TRF पर अमेरिका के एक्शन से क्या होगा?

Must Read

Last Updated:July 18, 2025, 08:28 IST

Pakistan TRF US News: अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े TRF को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया है. TRF ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस फैसले से TRF की फंडिंग बंद होगी और अमेरिका में प्रवेश बैन होगा.

हाइलाइट्स

  • अमेरिका ने TRF को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया
  • TRF की फंडिंग बंद होगी और अमेरिका में प्रवेश बैन होगा
  • भारत FATF में पाकिस्तान के खिलाफ मजबूती से अपनी बात रखेगा
वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकी संगठन (FTO) घोषित किया है. TRF ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. बाद में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर उसने इससे इनकार किया. भारत ने अपने प्रतिनिधिमंडल पूरी दुनिया में भेजे थे, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका को दिखाया था. अब इसे FTO में डालना भारत की बड़ी कामयाबी है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक जोरदार बयान जारी कर इस फैसले की घोषणा की. विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा, ‘यह कदम आतंकवाद के खिलाफ ट्रंप प्रशासन की कड़ी प्रतिबद्धता को दिखाता है. पहलगाम हमला 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में सबसे घातक हमला था. TRF को FTO घोषित करना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की उस मांग को पूरा करता है, जिसमें उन्होंने इस हमले के लिए न्याय की बात कही थी.’

इस फैसले से क्या होगा?

TRF को FTO घोषित करने से आतंकी संगठनों की कमर तोड़ने में मदद मिलेगी.

  • फंडिंग बंद: TRF को अब अमेरिका में कोई आर्थिक मदद या संसाधन नहीं मिल पाएंगे. इनके ऊपर आर्थिक प्रतिबंध लगेंगे. उनसे जुड़ी संपत्ति को अमेरिका में फ्रीज या जब्त किया जाएगा. इससे उनके हथियार, ट्रेनिंग और भर्ती जैसे कामों पर बड़ा झटका लगेगा.
  • अमेरिका में नो-एंट्री: TRF के सदस्यों और समर्थकों का अमेरिका में प्रवेश पूरी तरह बैन हो जाएगा.
  • नहीं मिलेगी मदद: अमेरिकी व्यक्ति और संस्थाए नामित संगठन को किसी भी प्रकार की सहायता नहीं दे सकेंगी.
  • कड़े प्रतिबंध: संगठन को हथियारों, रक्षा उपकरणों और दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगेगी.
  • पाकिस्तान पर शिकंजा: यह कदम भारत को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) जैसे वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बात को और मजबूती से रखने का मौका देगा.TRF का लश्कर-ए-तैयबा से रिश्ता उजागर होने से उसकी मुश्किलें बढ़ेंगी.
  • authorimg

    Yogendra Mishra

    योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब OXBIG NEWS NETWORK हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

    योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब OXBIG NEWS NETWORK हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

    homeworld

    FATF में अब भारत दबाएगा पाकिस्तान की गर्दन, आतंक की रीढ़ पर सीधी चोट, समझें

    world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

    English News
    https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/world/pakistan-us-designates-the-resistance-front-foreign-terrorist-organization-consequences-for-pakistan-pahalgam-attack-ws-ekl-9413230.html

    - Advertisement -

    More articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisement -

    Latest Article

    - Advertisement -