Last Updated:July 18, 2025, 08:28 IST
Pakistan TRF US News: अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े TRF को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया है. TRF ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस फैसले से TRF की फंडिंग बंद होगी और अमेरिका में प्रवेश बैन होगा.
हाइलाइट्स
- अमेरिका ने TRF को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया
- TRF की फंडिंग बंद होगी और अमेरिका में प्रवेश बैन होगा
- भारत FATF में पाकिस्तान के खिलाफ मजबूती से अपनी बात रखेगा
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक जोरदार बयान जारी कर इस फैसले की घोषणा की. विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा, ‘यह कदम आतंकवाद के खिलाफ ट्रंप प्रशासन की कड़ी प्रतिबद्धता को दिखाता है. पहलगाम हमला 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में सबसे घातक हमला था. TRF को FTO घोषित करना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की उस मांग को पूरा करता है, जिसमें उन्होंने इस हमले के लिए न्याय की बात कही थी.’
इस फैसले से क्या होगा?

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब OXBIG NEWS NETWORK हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब OXBIG NEWS NETWORK हिंदी के इंटरने… और पढ़ें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/world/pakistan-us-designates-the-resistance-front-foreign-terrorist-organization-consequences-for-pakistan-pahalgam-attack-ws-ekl-9413230.html