पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर और पीएम शहबाज पहुंच गए इस्तांबुल, जानें क्या बना रहे प्लान

Must Read

Pakistan-Turkey Relations: भारत के खिलाफ हमले में भले ही तुर्किए के ड्रोन फेल हो गए हैं, लेकिन अपने परम-मित्र के लिए कृतज्ञता जाहिर करने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और ‘फेल्ड’ (फील्ड) मार्शल असीम मुनीर इस्तांबुल पहुंच गए हैं. इस्तांबुल में शहबाज और मुनीर ने तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन से मुलाकात की है.

एर्दोगन से मुलाकात के बाद शहबाज ने भारत के साथ हालिया मिलिट्री टकराव (6-10 मई) के दौरान तुर्किए की मदद के लिए धन्यवाद किया. दरअसल, भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने जो हमले के लिए थे उसमें तुर्किए के ही यीवा ड्रोन का इस्तेमाल किया था. वो बात और है कि तुर्किए के ये सभी ड्रोन फेल हो गए थे और भारत ने मार गिराए थे.

पाकिस्तान को मिला तुर्किए का साथ
पहलगाम नरसंहार के तुरंत बाद पाकिस्तान ने एक कार्गो जहाज भरकर ड्रोन की एक बड़ी खेप तुर्किए से मंगाई थी. पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के खिलार जो बुनयान अल मसरूर लॉन्च किया था, उसमें तुर्किए और चीन के ड्रोन को शामिल किया थे. 7-10 मई के बीच पाकिस्तान ने करीब एक हजार ड्रोन भारत पर लॉन्च किए थे, लेकिन सभी को भारत की एयर डिफेंस ने मार गिराया था.

तुर्किए ने कश्मीर का मुद्दा उठाने की कोशिश की
खास बात ये है कि पहलगाम हमले के दौरान (22 अप्रैल) भी शहबाज शरीफ और एर्दोगन, तुर्किए की राजधानी अंकारा में हंस-हंसकर गले मिल रहे थे. कश्मीर के मुद्दे पर तुर्किए का पाकिस्तान को समर्थन दुनिया से छिपा नहीं रहा है. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) से लेकर सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर तुर्किए ने कश्मीर का मुद्दा उठाने की कोशिश की है. ड्रोन हमले के दौरान पाकिस्तान को समर्थन देने के चलते ही भारत ने तुर्किए की एविएशन-सर्विस कंपनी सेलिब के साथ करार तोड़ दिया है. साथ ही भारत में तुर्किए का टूरिस्ट-डेस्टिनेशन के तौर पर बॉयकॉट शुरु हो गया है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -