Agency:News18Hindi
Last Updated:February 13, 2025, 10:16 IST
Erdogan Pakistan: तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन पाकिस्तान पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. उनकी यात्रा में रक्षा सहयोग और आतंकवाद विरोधी रणनीतियों पर चर्चा हुई. तुर्की पाकिस्तान को सैन्य सहायता दे रहा है, लेकि…और पढ़ें
एर्दोगन पाकिस्तान पहुंचे. (X/Shahbaz sharif)
हाइलाइट्स
- एर्दोगन पाक पहुंचे जहां पूरी पाकिस्तान सरकार स्वागत में पहुंची
- तुर्की पाकिस्तान को सैन्य सहायता देता रहा है
- भारत की इस यात्रा पर नजर है
इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की सुबह जब अमेरिका पहुंचे तब पड़ोसी पाकिस्तान में भी हलचल देखने को मिली. गुरुवार की सुबह तड़के रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन भी पहुंचे. एर्दोगन का स्वागत करने के लिए लगभग पूरी पाकिस्तानी सरकार एयरपोर्ट पर पहुंच गई. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, फर्स्ट लेडी आसीफा भुट्टो, उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ, सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी मौजूद रहे. 21 तोपों की सलामी के साथ एर्दोगन का स्वागत हुआ. एर्दोगन चार दिवसीय एशिया दौरे पर थे. मलेशिया और इंडोनेशिया के बाद उनका आखिरी पड़ाव पाकिस्तान है. इस यात्रा पर भारत की भी नजर है.
Sevgili kardeşim Cumhurbaşkanı Recep Tayyip Erdoğan @RTErdogan ve saygıdeğer kız kardeşim First Lady Emine Erdoğan, Pakistan halkıyla birlikte Pakistan’a geldiğiniz için size sıcak bir şekilde hoş geldiniz diyorum.
Kardeşim Cumhurbaşkanı Erdoğan, vizyon sahibi bir devlet adamı… pic.twitter.com/HndHpS0HnY
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) February 12, 2025
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News