‘महिलाओं को छोड़ दिया, बुजुर्गों को भी बख्शा लेकिन..’, जाफर एक्सप्रेस के बंधकों की आपबीती

Must Read

Jaffar Express: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में 440 यात्रियों को ले जा रही एक यात्री ट्रेन पर हमला करने वाले बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के सभी 33 हमलावरों को बुधवार रात को मार गिराया गया. पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने देर तक चली मुठभेड़ में आखिरकार सफलता पाई और बंधकों को छुड़ा लिया. हालांकि इससे पहले BLA के लड़ाकों ने 21 बंधकों की हत्या कर दी. जिन यात्रियों ने यह भयानक मंजर देखा, अब उनकी आपबीती सामने आ रही है. इन बंधकों ने बताया कि कैसे BLA के लड़ाकों ने ट्रेन पर कब्जा कर रखा था और पहचान पत्र छांट-छांट कर गोली मार रहे थे. 

मुहम्मद नवीद BLA की ट्रेन हाईजैकिंग के दौरान भागने में कामयाब रहे थे. एएफपी के साथ बातचीत में उन्होंने बताया, ‘उन्होंने हमें एक-एक करके ट्रेन से बाहर आने को कहा. सबसे पहले महिलाओं को अलग किया और उन्हें ट्रेन से जाने को कहा. उन्होंने बुजुर्गों को भी बख्श दिया. हम लोगों को कहा गया कि हमें कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन जब कुल 185 लोग बाहर आए तो उन्होंने इनमें से कुछ को चुनना शुरू किया और गोली मारना चालू कर दी.’

‘हमें कहा पीछे मुड़कर मत देखना’
38 साल के एक ईसाई मजदूर बाबर मसीह ने एएफपी से बातचीत में बताया, ‘हम लोगों को रेलवे प्लेटफॉर्म पर बने एक हॉस्पिटल जाना था, बीच में ही यह सब हो गया. हमारे घर की महिलाओं ने उनसे दुआ की तब जाकर उन्होंने हमें छोड़ा और कहा कि पीछे मुड़कर मत देखना. जब हम वहां से भाग रहे थे तो मैंने देखा कि हमारे साथ-साथ कई अन्य लोग भी दौड़ रहे थे.’

‘लड़ाके अंदर आए और गोली मार दी’
पंजाब प्रांत के गुजरांवाला जिले के रहने वाले नोमान अहमद भी ट्रेन में सवार थे. वह ईद के लिए अपने परिवार के साथ घर लौटने की तैयारी में थे. NYT से बातचीत में उन्होंने बताया, ‘जब हमने विस्फोट की आवाज सुनी, तो हम फर्श पर लेट गए और ट्रेन के दरवाजे बंद कर लिए ताकि गोलियों से बच सकें.’

अहमद बताते हैं, ‘कुछ ही देर में एक लड़ाका आया और महिलाओं और बुजुर्गों को बाकी यात्रियों से अलग कर दिया. इन सभी को ट्रेन से जाने के लिए कह दिया गया. कुछ घायल यात्री तब ट्रेन में ही थे. इन्हें भी बाहर आने को कहा, जब वे नहीं निकले तो लड़ाकों ने उन सभी को गोली मार दी.’

क्वेटा से पेशावर जा रही थी ट्रेन
जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर जा रही थी. बीच में ही BLA ने पटरियों को उड़ा दिया, जिसके बाद ट्रेन को वहीं थमना पड़ा. BLA की कई मांगें थीं, जिन पर वह सरकार को झुकाना चाहती थी. हालांकि उनका मिशन सफल नहीं हो सका और हाईजैक करने वाले सभी लड़ाकों को पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया.

Sunita Williams: रॉकेट लॉन्च में बचा था एक घंटा, हाइड्रोलिक सिस्टम हुआ फेल, टल गई सुनीता विलियम्स की वापसी; अब क्या होगा?

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -