Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की घटना को लेकर भारत के रिटायर्ड सेना अधिकारी मेजर जनरल जीडी बख्शी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तानी सेना अक्सर तोपें लाकर दिखावा करने का तरीका अपनाती है. उन्होंने आशंका जताई कि बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकवादियों द्वारा कब्जाई गई जाफर एक्सप्रेस ट्रेन से बंधकों को छुड़ाने के प्रयास में पाकिस्तानी सेना कई निर्दोष नागरिकों की जान ले सकती है.
मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटायर्ड) ने कहा, “यह एक सटीक अभियान है, जिसे हमारी एनएसजी बहुत कुशलता से अंजाम देती है, लेकिन पाकिस्तानी सेना आमतौर पर दिखावा करने और बड़ी तोपें लाने का तरीका अपनाती है. मुझे लगता है कि पाकिस्तानी सेना इस अभियान को अक्षम रूप से अंजाम दे सकती है, जिससे कई निर्दोष नागरिकों की जान जा सकती है.”
‘पाकिस्तान का मनोबल गिरा’
बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस के हाईजैक पर मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटायर्ड) ने कहा कि इस समय पाकिस्तानी सेना का मनोबल काफी गिरा हुआ है और वह कई तरह के संकटों का सामना कर रही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) लगातार पाकिस्तानी सेना का खून बहा रहा है, तो दूसरी तरफ बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) आए दिन सैनिकों की हत्या कर रही है. अब बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक की यह घटना बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक ट्रेन में लगभग 450 से 500 लोग सवार होते हैं और उन्हें बंधक बना लेना गंभीर चिंता का विषय है.
‘बलूचिस्तान बनने का समय करीब’
मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटायर्ड) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब बलूचिस्तान के स्वतंत्र होने का समय आ गया है. पाकिस्तानी सेना इस ऑपरेशन को अव्यवस्थित तरीके से अंजाम दे सकती है, जिसमें कई निर्दोष नागरिकों की जान जा सकती है. भारत को इस स्थिति पर नजर बनाए रखनी होगी और सतर्क रहना होगा क्योंकि पाकिस्तानी सेना ध्यान भटकाने के लिए कोई भी कदम उठा सकती है. हमें अपनी सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि वे किसी भी तरह की कार्रवाई कर सकते हैं.’
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News