पाकिस्तान को चीन से मिलने वाला है खतरनाक J-35 फाइटर जेट, PAK एक्सपर्ट ने भारत को लेकर किया दावा

Must Read

China J-35a Fighter Jet Pakistan : पाकिस्तान की एयर फोर्स चीन से अत्याधुनिक J-35A फाइटर जेट खरीद सकती है. इस फाइटर जेट से पाकिस्तानी एयरफोर्स की ताकत में इजाफा होगा, जो क्षेत्रीय शक्ति संतुलन में फर्क डाल सकता है.

पाकिस्तान के रिटायर्ड एयर कमोडोर जिया-उल-हक शमशी ने कहा कि चीन की पांचवीं पीढ़ी के J-35 फाइटर जेट से पाक एयरफोर्स की ताकत भारत के मुकाबले कई गुना बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा, “भारतीय एयर फोर्स के पास कम-से-कम अगले 14-15 सालों तक ऐसा कोई फाइटर नहीं होगा. ऐसे में पाकिस्तानी एयरफोर्स भारत पर अच्छी बढ़त बना लेगा.”

डिफेंस सिक्योरिटी एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान को चीन से ये खतरनाक फाइटर जेट मिलने पर क्षेत्रीय वायुशक्ति की स्थिति में बदलाव आ सकता है. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने पिछले साल ही जे-35ए स्टील्थ फाइटर जेट को खरीदने का संकेत दिया था. चीन के शेनयांग एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन ने इस खतरनाक और अत्याधुनिक स्टील्थ फाइटर जेट का निर्माण किया है. वहीं, पाकिस्तान ने जल्द ही जे-35ए विमान का पाक वायुसेना में शामिल होने की उम्मीद जताई है.

चीन में ट्रेनिंग ले रहे पाकिस्तानी पायलट

पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि पाक वायुसेना के पायलट जे-35ए स्टील्थ फाइटर जेट की ट्रेनिंग लेने के लिए चीन गए हैं. J-35A माइटी ड्रैगन J-20 के बाद चीन का दूसरा स्टील्थ फाइटर जेट है. बता दें कि जे-20 विमान को चीन ने सिर्फ अपनी वायुसेना के लिए तैयार किया है, जबकि जे-35ए को दूसरे देशों में भी निर्यात किया जा सकता है.

पाकिस्तान की वायुसेना में पूर्व से ही चीन निर्मित जे-10सी और संयुक्त रूप से निर्मित जेएफ-17 फाइटर जेट शामिल है. वहीं, पाकिस्तानी वायुसेना अब अमेरिका के F-16 और फ्रांस के मिराज-5 विमानों के पुराने बेड़े को बदलने के लिए चीनी जे-35ए को खरीद रही है. जिसे दुनिया के सबसे विकसित फाइटर जेट में से एक कहा जा रहा है. यह एक सिंगल सीटर, ट्वीन इंजन और मिडिल शेप वाला फाइटर जेट है.

पाकिस्तान की बढ़त से भारत में चिंता

वही, पाकिस्तान को चीनी जे-35ए फाइटर जेट के मिलने से भारत की चिंता बढ़ सकती है. भारतीय वायुसेना काफी समय से फाइटर जेट की कमी से जूझ रही है. भारत अपनी सुरक्षा के लिए फिलहाल सुखोई Su-30MKI और राफेल जैसे 4.5 पीढ़ी के फाइटर जेट पर निर्भर है. लेकिन अब भारत को पांचवी पीढ़ी के फाइटर जेट खरीदने के लिए अपने प्रयासों में तेजी लानी होगी.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -