Pakistan summoned Indian Embassador : पाकिस्तान ने बुधवार (7 मई) को भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय दूतावास के प्रभारी को तलब किया और इन हमलों के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया. पाकिस्तानी सेना ने कहा कि पाकिस्तान के पंजाब और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के शहरों पर बुधवार की आधी रात के बाद किए गए इन हमलों में कम से कम 26 लोग मारे गए और 46 लोग घायल हो गए.
पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने जारी किया बयान
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में कई स्थानों पर बिना उकसावे के भारतीय हमलों पर पाकिस्तान की ओर से कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए भारतीय दूतावास के प्रभारी को आज विदेश मंत्रालय में तलब किया गया.’’ बयान में कहा गया कि भारतीय हमलों के परिणामस्वरूप महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिकों की मौत हो गई और कई लोग इसमें गंभीर रूप से घायल भी हो गए.
भारतीय प्रभारी को तलब करने पर बोला पाकिस्तान
भारतीय प्रभारी को तलब किए जाने पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह बताया गया कि भारत की आक्रामक कार्रवाई पाकिस्तान की संप्रभुता का स्पष्ट उल्लंघन है. इस तरह की कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतर-राज्यीय संबंधों को नियंत्रित करने वाले स्थापित मानदंडों का उल्लंघन है.’’
पाकिस्तान ने भारतीय पक्ष को दी चेतावनी
पाकिस्तान ने ‘‘भारत के शत्रुतापूर्ण आचरण के लिए निराधार औचित्य’’ को भी दृढ़ता से खारिज कर दिया. इसके अलावा पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस संबंध में भारतीय पक्ष को चेतावनी दी गई कि इस तरह का लापरवाहीपूर्ण आचरण भारत और पाकिस्तान के बीच क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है.
भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान पर आधी रात में बोला धावा
भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार (7 मई) को तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत मिसाइल हमले किए. भारतीय सशस्त्र बलों ने यह हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया, जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक समेत कुल 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News