Sugar Price in Pakistan : पाकिस्तान में चीनी की कीमतों में आई भारी उछाल ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है पाकिस्तान में चीनी की बढ़ती खपत और चीनी की कमी प्रमुख कारण हैं. खुदरा बाजार में चीनी 170-180 रुपये प्रति किलो बिक रही है. इससे पाकिस्तानी जनता को चीनी का स्वाद नहीं मिल रहा है. वहीं, रावलपिंडी और खैबर-पख्तूनख्वा के कई इलाकों चीनी को लेकर मारामारी तक शुरू हो गई है, जबकि रावलपिंडी में चीनी व्यापारियों ने हड़ताल की चेतावनी भी दे दी है.
व्यापारियों ने सरकार की नीतियों को बताया जिम्मेदार
पाकिस्तान के चीनी व्यापारियों ने चीनी की बढ़ते दामों के लिए सरकार के आयात-निर्यात नीतियों को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा, “सरकार ने हमें आयात और निर्यात के दलदल में फंसा दिया है. हम 163 रुपये प्रति किलो चीनी खरीदकर लाते हैं, लेकिन सरकार चाहती है कि हम चीनी को 164 रुपये प्रति किलो ही बेचें. ऐसा कैसे हो सकता है?”
603 टन चीनी खा जाते हैं पाकिस्तानी
पाकिस्तान के खाद्य विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान में 2024 में 603 टन चीनी की खपत हुई थी. यह आंकड़ा 2023 के मुकाबले 3 प्रतिशत ज्यादा थी. पाकिस्तानी में चीनी की खपत लगातार बढ़ती जा रही है. वह भी तब, जब पाकिस्तान के लोग भारी संख्या में लोग डायबिटीज से पीड़ित है.
हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में कुल 3 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं. यह पाकिस्तान की कुल आबादी का करीब 26 प्रतिशत है. ऐसे में पाकिस्तान भविष्य में डायबिटीज का एक एपिक सेंटर बन सकता है.
पाकिस्तान में अचानक क्यों बढ़ गए चीनी के दाम?
पाकिस्तान में चीनी के दामों में भारी उछाल के पीछे की वजह कम चीनी का आना है. पाकिस्तान में इस बार 100 टन चीनी कम आया. वही, रमजान की वजह से चीनी की मांग में भी तेजी आई है. इस चीनी संकट पर पीएम शहबाज शरीफ की सरकार ने शुरुआत में ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब हालत काबू से बाहर होने लगे तो खुदरा बाजार के लिए दाम तय करने का फैसला दे दिया गया.
पाकिस्तानी सरकार का कहना था कि अगर चीनी की कालाबाजारी पर रोक लगती है तो इसके दामों की कमी आ सकती है. हालांकि, ऐसा होता दिख नहीं रहा है.
सरकार के किया दावा- सबकुछ कंट्रोल में है
चीनी संकट को लेकर पाकिस्तान सरकार का कहना है कि सब कुछ कंट्रोल में है. सरकार ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्तान में महंगाई दर में पिछले साल की तुलना में कमी आई है. वहीं, पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने कहा, “अगर इसी तरह सब कुछ चलता रहा तो पाकिस्तान जल्द ही महंगाई पर काबू कर लेगा.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News