भारत को F-35 फाइटर जेट के ऑफर पर पाक के उड़े होश, PAK एयरफोर्स चीफ US के सामने लगे गिड़गड़ाने

Must Read

पाकिस्तान, भारत के खिलाफ साजिश करने से बाज नहीं आ रहा. वह आतंकवाद के साथ-साथ और भी हथकंडे अपनाता रहता है. हालांकि वह भारत से खौफ भी खाता है. पाकिस्तान ने हाल ही में अमेरिका से गुहार लगाई है कि वह एफ35ए फाइटर जेट भारत को नहीं दे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान एफ-35 फाइटर जेट देने का ऑफर दिया था. इसके बाद अप्रैल में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर आए, उस दौरान भी एफ35ए को लेकर बातचीत हुई थी.

दरअसल पाकिस्तान एयरफोर्स के चीफ एयर मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू हाल ही में अमेरिका दौरे पर थे. उन्होंने इस दौरान अमेरिकी एयरफोर्स के चीफ जनरल डेविड ऑल्विन से मीटिंग की थी. इस मीटिंग में कुछ और सैन्य अधिकारी भी शामिल थे. जहीर अहमद ने अमेरिकी एयरफोर्स चीफ से अपना खौफ जाहिर करते हुए कहा कि अगर अमेरिका, भारत को एफ35ए देता है तो इससे क्षेत्रीय रणनीतिक संतुलन बिगड़ जाएगा. पाक सेना भारत के मुकाबले काफी कमजोर है और जहीर ने खुद यह जाहिर कर दिया.

चीन से फाइटर जेट खरीदने वाला है पाकिस्तान

पाकिस्तान एक तरफ भारत को फाइटर जेट खरीदने से रोक रहा है, दूसरी तरफ खुद इसी तरह का कदम उठा रहा है. पाकिस्तान, चीन से जे-35ए स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने की फिराक में है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उसकी यह डील आखिरी चरण में है और जल्द ही पूरी हो जाएगी. जे-35ए को चीन के शेनयांग एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने बनाया है. इसमें दो इंजन लगे हैं. इसकी सीधी टक्कर एफ-35 फाइटर जेट से मानी जाती है.

क्या अमेरिका से एफ-35 खरीदेगा भारत

भारत वायुसेना की ताकत को मजबूत करने के लिए एफ-35ए या फिर रूस से एसयू-57ई जैसा घातक फाइटर जेट खरीद सकता है. वह इसको लेकर गंभीरता से विचार कर रहा है. पाकिस्तान के बीच जे-35 की डील लगभग खत्म होने वाली है. ऐसे में भारत को भी अपनी ताकत बढ़ाने के लिए यह कदम उठाना पड़ेगा. भारतीय सेना पहले भी अमेरिका के साथ कई डिफेंस समझौते कर चुकी है. इसमें एमक्यू-9बी ड्रोन और अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/pakistan-requested-america-donald-trump-not-give-f-35-fighter-jets-to-india-asim-munir-2980727

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -