पाकिस्तान ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक पॉडकास्ट में जम्मू-कश्मीर पर की गई टिप्पणी को ‘भ्रामक और एकतरफा’ बताकर खारिज कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ साक्षात्कार के दौरान कहा, “भारत की तरफ से शांति के हर प्रयास का जवाब पाकिस्तान ने शत्रुता और विश्वासघात से दिया. ’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के लिए पड़ोसी मुल्क के शीर्ष नेताओं को सद्बुद्धि आए.
क्या कहा पाकिस्तान ने
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने मोदी की टिप्पणी के संबंध में मीडिया के प्रश्नों के उत्तर में एक बयान जारी किया और उनके दावों को खारिज कर दिया. बयान के अनुसार, ‘ये टिप्पणियां भ्रामक और एकतरफा हैं.’
बयान में कहा गया कि इन टिप्पणियों में जानबूझकर जम्मू- कश्मीर के विवाद को नजरअंदाज किया गया है, जो पिछले सात दशकों से अनसुलझा है, जबकि भारत ने संयुक्त राष्ट्र, पाकिस्तान और कश्मीर के लोगों को यह आश्वासन दिया था कि इस विवाद को हल किया जाएगा, लेकिन अब तक इसे हल नहीं किया गया है. पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत पाकिस्तानी धरती पर समस्या पैदा करने में शामिल है.
क्या कहा था पीएम मोदी ने
भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर पूछे गए सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि 1947 से पहले सब लोक कंधे से कंधा मिलाकर आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे. उन्होंने कहा, “आजादी के बाद भारत की नीति बनाने वालों ने विभाजन को स्वीकार किया. भारत के लोगों ने दिल पर पत्थर रखकर बड़े ही पीड़ा के साथ विभाजन को स्वीकार किया, लेकिन इसका परिणाण भी उसी समय आया.”
‘पाकिस्तान से ट्रेनें भर-भरकर आई लाशें’
पीएम मोदी ने कहा, “विभाजन के बाद लाखों लोगों का कत्लेआम चला. पाकिस्तान से ट्रेनें भर-भरकर लोगों की लाशें आने लगी. ये काफी डरावना दृश्य था. उन्हें ये लगना चाहिए था कि हमें अपना अलग देश मिल गया तो अब भारत का धन्यवाद करें और सुख से जीएं, इसके बजाय उन्होंने लगातार भारत से संघर्ष का रास्ता चुना. ये कोई विचार नहीं है कि लोगों को मारो-काटो… आतंकवादियों को भेजो. दुनिया में कहीं पर भी आतंकी घटना घटती है, उसके तार पाकिस्तान से जुड़ते हैं.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News