‘अगर मैच हारे तो बम…’, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले किस पाकिस्तानी शख्स ने दिया अजीब बयान

0
6
‘अगर मैच हारे तो बम…’, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले किस पाकिस्तानी शख्स ने दिया अजीब बयान

Pakistan Public Reaction On Champion Trophy 2025: ICC टूर्नामेंट चैंपियन ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में हो रहा है. हालांकि, भारत ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था. इसके बाद भारतीय टीम का हर मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. इस बात को लेकर पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर सना अमजद ने पाकिस्तान आवाम से बात की और उनसे रिएक्शन लिया. उन्होंने पूछा कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान आने से मना कर दिया, लेकिन हमारी टीम साल 2023 में 50 ओवर के वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत का दौरा किया था. इस पर एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम उनको मैच में हरा देगी. उनके अंदर जो गुस्सा पल रहा है उसका भारतीय टीम शिकार होगी. उन्होंने पाकिस्तान आने से मना कर दिया, जिसकी वजह से पूरे पाकिस्तान आवाम के दिल में उनके लिए गुस्सा पैदा हो गया है. इसलिए मैं यह कह रहा हूं कि पाकिस्तान उन्हें दुबई में 23 फरवरी के मुकाबले में धूल चटा देगी.

पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि दुबई में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. वहां पर हमलोगों ने उन्हें 10 विकेट से हराया है इसलिए हम उन्हें चेतावनी दे रहे हैं कि वो संभल कर रहें.

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपने क्रिकेट प्रेमी को भरोसा दिलाया है कि वो भारतीय टीम को हरा देगें घबराने की जरूरत नहीं है. वीडियो में पाकिस्तानी शख्स ने माजकिया अंदाज में कहा कि हर ख्वाहिश पर दम निकले अगर मैच हारे तो बम निकले. ये लाइन सुनकर सना अमजद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई.

(वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें)

https://www.youtube.com/watch?v=sCa0krFVSuo

पाकिस्तानी पीएम ने जताई ख्वाहिश
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने हाल ही में लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर कहा कि मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान भारत को हरा दे. इससे उनको काफी खुशी मिलेगी. 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here