Pakistan Laptop Loot Video: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक फर्जी कॉल सेंटर में छापा मारा गया, ऐसे में वहां की जनता को लूट मचाने का मौका मिल गया और लैपटॉप, कीबोर्ड और फर्नीचर जो हाथ लगा लूट डाला. घटना 15 मार्च की है, जब संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने इस्लामाबाद के सेक्टर एफ-11 में फर्जी चीनी कॉल सेंटर पर छापा मारा था.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सेंटर कथित तौर पर धोखाधड़ी की गतिविधियों में शामिल था और अवैध रूप से चलाया जा रहा था. अधिकारियों के परिसर में प्रवेश करने के बाद, स्थानीय लोग भी घुस गए और लूट मचा थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आए हैं उनमें चाहे युवा हों या बूढ़े लोग लैपटॉप, डेस्कटॉप, मॉनिटर, कीबोर्ड, एक्सटेंशन और जो कुछ भी उनके पास था, उसे चुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोगों ने तो फर्नीचर और कटलरी सेट भी चुरा लिए, मानो यह सब खुलेआम हो रहा हो. छापेमारी में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें कुछ विदेशी भी शामिल थे. हालांकि, कुछ लोग भागने में सफल रहे.
‘रमजान के महीने में मचा दी लूट’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “पाकिस्तानियों ने इस्लामाबाद में चीनियों के एक कॉल सेंटर को लूट लिया है. रमजान के पवित्र महीने के दौरान सैकड़ों लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ-साथ फर्नीचर और कटलरी भी चुरा ली गई.” वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
Pakistanis have Looted Call Centre operated by Chinese in Islamabad; Hundreds of Laptop, electronic components along with furniture and cutlery stolen during holy month of Ramadan pic.twitter.com/z6vjwBRRsq
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 17, 2025
जानें सोशल मीडिया रिएक्शन
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान एकमात्र ऐसा देश है जहां क्रिप्टो में निवेश करने की तुलना में व्यवसाय खोलना अधिक जोखिम भरा है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसा लगता है कि उन्होंने कॉल सेंटर को चैरिटी अभियान समझ लिया: लैपटॉप से लेकर कटलरी तक सब कुछ गायब हो गया!”
एक और यूजर ने टिप्पणी की, “चीन ने पूरे पाकिस्तान को लूट लिया. पाकिस्तानियों ने चीन के कुछ कंप्यूटर और प्रिंटर लूट लिए.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News