पाकिस्तान के आर्मी चीफ मुनीर के प्रमोशन पर शहबाज का बेतुका बयान! बोले- ‘उन्होंने दुश्मन को…’

Must Read

Pakistan PM Shahbaz Sharif: पाकिस्तान सरकार ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को भारत के साथ मुंह की खाने के बाद मंगलवार (20 मई 2025) को प्रमोशन कर फील्ड मार्शल बनाने का फैसला किया. इसी के साथ वह देश के इतिहास में इस पद पर प्रामोट होने वाले दूसरे शीर्ष सैन्य अधिकारी बन जाएंगे. आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुनीर को प्रामोट करने का फैसला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. 

जनरल अयूब खान के बाद मुनीर पाकिस्तान में सर्वोच्च सैन्य पद पर पदोन्नत होने वाले पहले जनरल हैं. जनरल खान को 1959 में फील्ड मार्शल का पद दिया गया था. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा, ‘‘पाकिस्तान सरकार ने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उच्च रणनीति एवं साहसी नेतृत्व के आधार पर दुश्मन को हराने के लिए जनरल आसिम मुनीर (निशान-ए-इम्तियाज मिलिट्री) को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत करने को मंजूरी दे दी है.

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स पर दिया रिएक्शन
असीम मुनीर के पाकिस्तान में सर्वोच्च सैन्य पद पर पदोन्नत किए जाने के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा “पूरे देश की ओर से मैं जनरल सैयद असीम मुनीर, एनआई (एम) को फील्ड मार्शल के पद पर उनकी उचित पदोन्नति पर हार्दिक बधाई देता हूं. ऑपरेशन बनयान-उम-मर्सूस के दौरान उनके अनुकरणीय नेतृत्व ने दुश्मन के नापाक इरादों को कुचल दिया और हमारी मातृभूमि को बहुत सम्मान दिलाया. उनकी कमान के तहत, हमारे बहादुर सशस्त्र बलों ने एकता, साहस और सैन्य व्यावसायिकता के उच्चतम मानकों के साथ पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की दृढ़ता से रक्षा की. आज, पाकिस्तान फील्ड मार्शल असीम मुनीर के साथ-साथ हमारे बहादुर देशवासियों, सैनिकों, शहीदों और उनके परिवारों को सलाम करता है। पाकिस्तान हमेशा जिंदाबाद.”

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -