भारत से तनाव के बीच PAK सेना के टैंक पर चढ़ गए शहबाज शरीफ, कहा – ‘बहादुरी के किस्से…’

Must Read

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के जवानों से मिलने आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे. इसके बाद पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी अपनी सेना से मिलने पहुंचे. उन्होंने पसरूर आर्मी छावनी का दौरान किया और जवानों से मुलाकात की. शहबाज इस दौरान भाषण देने के लिए टैंक पर चढ़ गए और झूठी बहादुरी का राग अलापने लगे. शहबाज के साथ सेना प्रमुख आसिम मुनीर भी थे.

पीएम मोदी के आदमपुर एयरबेस पहुंचने के बाद शहबाज का जाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया. शहबाज ने प्रधानमंत्री मोदी की नकल की पूरी कोशिश की. शहबाज पसरूर आर्मी कैंट पहुंचे और टैंक पर चढ़ गए. उन्होंने यहां सेना को संबोधित करते हुए कहा, ”मुझे बतौर वजीर-ए-आजम पाकिस्तान आपके नेतृत्व पर गर्व है. जब भी हमारा दुश्मन आगे बढ़ने की बात करता सेना प्रमुख मुझसे कहते थे कि मैं इस तरह से जवाब दूंगा कि बहादुरी के किस्से रिटायर होने के बाद किताब में लिखूंगा.”

रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ भी पहुंचे आर्मी छावनी

शहबाज के साथ सेना प्रमुख आसिम मुनीर और एयर मार्शल जहीर अहमद बाबर भी नजर आए. रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ भी दूसरे सैन्य अधिकारियों के साथ मौजूद थे. शहबाज ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी बंद किया तो वाकई खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा. पानी हमारा हक है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में दहशत

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया. पाकिस्तान ने इसके जवाब में कई भारतीय शहरों पर हमले की कोशिश की, लेकिन भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने हर हमले को नाकाम कर दिया. इंडियन आर्मी ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक को गहरा नुकसान पहुंचाया, हालांकि दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति भी बन गई है. 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -