पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बिगड़ी सेहत, अस्पताल में भर्ती, जानिए कैसी है तबीयत

0
1
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बिगड़ी सेहत, अस्पताल में भर्ती, जानिए कैसी है तबीयत

Asif Ali Zardari Health : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, 69 वर्षीय जरदारी को बुखार और संक्रमण की शिकायत के बाद कराची से लगभग 300 किलोमीटर दूर नवाबशाह अस्पताल लाया गया.

रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति की कई मेडिकल जांच की गई है और डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने मांगी राष्ट्रपति के जल्द स्वस्थ होने की दुआ

पाकिस्तान की सरकारी न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (APP) ने मंगलवार (1 अप्रैल) को कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने फोन कर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली और उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी.

अस्पताल के आसपास किए गए सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

पाकिस्तान न्यूज आउटलेट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची से करीब 300 किलोमीटर नवाबशाह अस्पताल के आसपास सुरक्षा को लेकर कड़े इंतेजाम किए गए है. वहीं, अस्पताल में राष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कानून प्रवर्तन अधिकारियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा अस्पताल परिसर में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है.

उल्लेखनीय है कि हाल के सालों में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को कई बार स्वास्थ्य चिंताओं का सामना करना पड़ा है.

ईद की नमाज अदा करने नवाबशाह गए थे राष्ट्रपति

पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तानी राष्ट्रपति सोमवार (31 मार्च) को ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने के लिए नवाबशाह के जरदारी हाउस गए थे. इस दौरान उनके साथ नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा शाह, प्रोविंशियल मंत्री अली हसन और जिया लंजर के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थे. यहां तक कि रविवार (30 मार्च) पर जरदारी ने अपने पार्टी के नेताओं के साथ भी बैठक की थी.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here