Poisonous AQI in Lahore : पाकिस्तान के लाहौर शहर में स्मॉग की स्थिति दिन-ब-दिन बद से बदतर होती जा रही है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सैटेलाइट से पाकिस्तान के लाहौर, मुल्तान समेत कई अन्य शहरें की तस्वीरें ली हैं. नासा की ली हुई तस्वीरों में लाहौर में छाए घने और जहरीले धुएं के बादल अब साफ तौर दिखाई दे रहे हैं. वहीं इसके साथ पाकिस्तान के रावलपिंडी, मुल्तान और इस्लामाबाद जैसे कई बड़े शहर इस समस्या से जूझ रहे हैं. पाकिस्तान में फैले इस धुंध और स्मॉग ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
पाकिस्तान के जियो न्यूज टीवी चैनल ने बताया कि लाहौर और मुल्तान शहर काली धुंध की चादर में लिपटे हुए हैं. यहां तक की सड़कों पर भी देखने में काफी मुश्किल हो रही है. स्विस एयर क्वालिटी टेक्नोलॉजी कंपनी आईक्यएयर के अनुसार, मंगलवार को पाकिस्तान के लाहौर शहर की हवा दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित रही. बता दें कि मंगलवार दोपहर में लाहौर की एय़र क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 429 था, वहीं, एक इलाके में रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स रीडिंग 720 थी.
यूनिसेफ ने बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर जारी की चेतावनी
जियो न्यूज ने बताया कि पाकिस्तान की बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर यूनिसेफ ने चेतावनी जारी की है. यूनिसेफ ने कहा कि पंजाब में बहुत ज्यादा प्रदूषित हवा के कारण लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है. इससे शरीर में गंभीर बीमारी होने का खतरा पैदा कर रही है. इस घोर प्रदूषण के कारण पांच साल से कम उम्र के एक करोड़ बच्चों की सेहत प्रभावित होने की भी आशंका जताई गई है. वहीं, अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है.
जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूरः अब्दुल्ला
पाकिस्तान यूनिसेफ के प्रतिनिधि अब्दुल्ला फादिल ने इस्लामाबाद में कहा कि पाकिस्तान के पंजाब में धुंध की स्थिति लगातार बनी हुई है. ऐसे में छोटे बच्चों की सेहत हमारी चिंता का कारण बनी हुई है, क्योंकि बच्चों को प्रदूषित, जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. लाहौर और उसके आसपास के शहरों में सावधानी बरतते हुए स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों को बंद किया जा चुका है. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News