Gold Reserve under Sindhu River : भारत से निकलकर जाने वाली सिंधु नदी से पाकिस्तान की किस्मत बदलने वाली है. प्राचीन काल में जब दुनिया में लोग गुफाओं में रहते थे, तब इस नदी घाटी सभ्यता का उदय हुआ था, जिसे आज पूरी दुनिया में सिंधु घाटी सभ्यता के नाम से जाना जाता है. दरअसल, अब यही नदी पाकिस्तान के लिए सोना उगलने वाली है और इस नदी से निकलने वाले सोने की मात्रा इतनी ज्यादा है कि अब पाकिस्तानी सरकार ने इस निकलने का बड़ा प्लान बनाया है. पाकिस्तान के एक सरकारी सर्वे के मुताबिक, नदी की घाटी में सैंकड़ों अरब पाकिस्तानी रुपये का सोने का भंडार मिला है.
नदी से सोना निकालने की शुरू हुई तैयारी
पाकिस्तान की नेशनल इंजीनियरिंग सेवा (NESPAK) और पंजाब प्रांत के खान और खनिज विभाग ने अटक प्लेसर गोल्ड परियोजना के साथ सोना निकालने के लिए हाथ मिलाया है. नेस्पाक के प्रबंध निदेशक जरगम इशाक खान ने ये जानकारी साझा की है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में इसे देश के खनन क्षेत्र में मील का पत्थर बताया जा रहा है.
पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, नेस्पाक ने जिले में सिंधु नदी के किनारे 9 प्लेसर गोल्ड ब्लॉकों के लिए बोली के दस्तावेज तैयार करने और लेनदेन सलाहकार सेवाओं के लिए परामर्श सेवाओं के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. इसमें कहा गया है कि इस इलाके में अवसरों का लाभ उठाने से पाकिस्तान वैश्विक खनन उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित हो सकता है.
पाकिस्तान में 800 अरब रुपये के सोने का भंडार
हाल ही में पाकिस्तान की एक रिपोर्ट में पंजाब प्रांत के अटक के पास 800 अरब पाकिस्तानी रुपये के सोने का भंडार होने का दावा किया गया था. पाकिस्तान के एक नेता ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में दावा किया. रिपोर्ट के सामने आने के बाद अटक के पास खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पड़ने वाले नौशेरा के पास सिंधु नदी की तलहटी में सोने की लूट शुरू हो चुकी है.
यह भी पढे़ंः तालिबान के आंखों में धूल झोंककर अफगानिस्तान में घूमती रही अमेरिकी पॉर्न स्टार, दुनिया में बनीं चर्चा का विषय
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News