PIA की एयर होस्टेस का कारनामा! अबू धाबी से तस्करी कर ले जा रही थी महंगे फोन, ऐसे आई पकड़ में

0
9
PIA की एयर होस्टेस का कारनामा! अबू धाबी से तस्करी कर ले जा रही थी महंगे फोन, ऐसे आई पकड़ में

Pakistan PIA Air Hostess Smuggling: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की एक एयर होस्टेस का एक और तस्करी से जुड़ा मामला सामने आया है. लाहौर के कस्टम अधिकारियों ने अबू धाबी से उड़ान भरने के बाद एयर होस्टेस के पास से दर्जनों महंगे मोबाइल फोन बरामद किए. एयर होस्टेस को इस आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, एयर होस्टेस उड़ान संख्या पीके 264 में तस्करी के लिए दर्जनों महंगे मोबाइल फोन लेकर जा रही थी. लाहौर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद, उसके सामान की जांच के दौरान ये फोन बरामद किए गए. कस्टम अधिकारियों ने बताया कि सभी फोन जब्त कर लिए गए हैं और एयर होस्टेस के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.

तस्करी के रैकेट की जांच
अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है, ताकि तस्करी के इस रैकेट का पता लगाया जा सके. यह मामला पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के लिए एक और शर्मनाक घटना के रूप में सामने आया है. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही पीआईए ने अपने दो चालक दल के सदस्यों को मोबाइल फोन चोरी के मामले में दोषी पाए जाने के बाद बर्खास्त कर दिया था. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि दोनों कर्मचारियों को उनकी जांच के बाद नौकरी से निकाल दिया गया.

PIA की एयर होस्टेस का विवादास्पद इतिहास
पीआईए की एयर होस्टेस पहले भी तस्करी के मामलों में फंसी हैं. जुलाई 2024 में, एक अन्य एयर होस्टेस को विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसे अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था, जब उसके मोजों में अमेरिकी डॉलर और सऊदी रियाल छिपे मिले थे, जिनकी कीमत लाखों पाकिस्तानी रुपये में थी. वहीं इससे पहले पेरिस जाने वाली फ्लाइट को लेकर किए गए प्रचार को लेकर भी PIA विवादों मे आ गया था, जब उन्होंने पोस्टर में हवाई जहाज को एफिल टावर के सामने उड़ाते हुए दिखा दिया था, जिसे देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ये कोई 9/11 अमेरिकी हमले से मिलता-जुलता लग रहा था. इसको लेकर विदेश मंत्री इशाक डार ने भी निराशा जाहिर की थी.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here