Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है, जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत की ख़बर है और 25 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये हमला पाकिस्तान के आर्मी परिसर में हुआ है.
पाक के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के बन्नू जिले में स्थित सैन्य परिसर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. दो आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से भरी दो कारें परिसर में घुसा दी गईं, जिससे भीषण विस्फोट हुआ. पुलिस अधिकारी जाहिद खान ने बताया, ‘सैन्य परिसर में बम विस्फोट के बाद कुछ हमलावर अंदर घुसते दिखे, जिन्हें सुरक्षा बलों ने खदेड़ दिया. विस्फोटों के बाद हवा में धुएं का गुबार उठा और गोलियों की आवाजें सुनाई दीं.
हमलावरों को मार गिराया
पाकिस्तानी सेना की तरफ से जारी बयान के मुताबिक,’दीवार में सेंध लगाने के बाद पांच से छह और हमलावरों ने छावनी में घुसने की कोशिश की लेकिन उन्हें मार गिराया गया. इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है’.
🛑EXCLUSIVE FOOTAGE🛑
A Pakistani military base in Pakhtunkhwa has been attacked by Pashtun freedom fighters. Apparently locals have stated the base has been damaged severely with many casualties from the Punjab regiment of the Pakistani army.#Pakarmy #Afghanistan #Taliban pic.twitter.com/82nvjZjvlN— Berojjjjj Maseed🏴🏳️ (@AmanullahM18978) March 4, 2025
जैश अल-फ़ुरसान ने ली हमले की जिम्मेदारी
पाकिस्तानी तालिबान आतंकी गुट से जुड़े जैश अल-फ़ुरसान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.बन्नू जिले के सैन्य परिसर में हुए इस हमले में आर्मी की तरफ से मौतों की जानकारी नहीं दी गई लेकिन बन्नू के जिला अस्पताल ने कम से कम 9 लोगों की मौत की पुष्टि की है.
जैश अल-फ़ुरसान की तरफ से ये हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सबसे बड़े सैन्य क्षेत्र में किया गया है.पाकिस्तान के इस राज्य में पाकिस्तानी तालिबान ग्रुप सबसे ज्यादा एक्टिव है. इस क्षेत्र में इस ग्रुप की तरफ से सबसे ज्यादा हमले किए जाते हैं.
रमजान के पाक महीने में ये आतंकी हमला किया गया है. इस आतंकी हमले के वक्त कई लोग नमाज पढ़ रहे थे तो कई लोग रोजा खोलने की तैयारी कर रहे थे. पिछले साल नवंबर माह में एक सुरक्षा चौकी पर हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट में 12 सैनिक मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे.
1962 के युद्ध में ड्रैगन ने जिस जमीन पर किया था कब्जा! LAC पर वहीं बसाई बस्ती, सड़कें-ट्रांसफॉर्मर सब मौजूद
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News