Last Updated:March 18, 2025, 17:08 IST
INDIA US RELATION: जिस देश ने लंबे समय तक लादेन को अपने यहां छुपाया रखा उसके साथ अमेरिकी प्रेम कम ही नहीं होता. तभी पाकिस्तानी समर्थित पन्नू और उसके संगठन अमेरिका में रहकर उन्हीं के नाक के नीचे फलफूल रहा है. भा…और पढ़ें
पन्नू हो गया परेशान
हाइलाइट्स
- भारत ने अमेरिका से खालिस्तानी संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.
- पन्नू ने डिजिटल धमकी देकर राजनाथ सिंह को चेतावनी दी.
- सिख फॉर जस्टिस संगठन में पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं.
INDIA US RELATION: रायसीना डायलॉग में हिस्सा लेने के लिए डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस तुलसी गबार्ड भारत पहुंची. इस दौरे के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोवाल सहित कई अन्य गणमान्य अधिकारियों के साथ मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के मुलाकत के दौरान उन्होंने अमेरिका में भारत विरोधी गतिविधियों में लगे खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस पर प्रतिबंध लगाने और इस संगठन की गतिविधियों पर ठोस कदम उठाने का कहा. बस इतना ही कहना थी कि खालिस्तानी उग्रवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू तिलमिला गया. जैसे हर बार धमकी देता रहता है इस बार भी सात समंदर पार से डिजिटल धमकी दे डाली. ढाई मिनट के विडियों में पन्नू रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अमेरिका में कदम रखने और यहा के खालिस्तानी समर्थकों और अमेरिका के लोकतंत्र की गर्मी को फेस करे. हांलाकि पन्नू को इस बात का डर सता रहा है कि भारत के कहने पर अमेरिका उसके खिलाफ कोई कार्रवाई ना कर दे. इसी लिए आदतन धमकी भरे विडियो जारी कर रहा है.
पन्नू का पाकिस्तानी कच्चा चिट्ठा
सिख फॉर जस्टिस अमेरिका में एक नॉन प्रोफिट ऑर्गेनाइजेशन के तहत रजिस्टर्ड है. रजिस्टर कराने वालों में पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल है. इस पाकिस्तानी का नाम है मोहम्मद सलमान यूनुस है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपने भाई अवतार पन्नू और इसी पाकिस्तानी-नागरिक मोहम्मद सलमान यूनुस के साथ इस फ़र्म को रजिस्टर कराया था. सिख फ़ॉर जस्टिस इंटरनेशनल को एक नॉन प्रोफ़िट ऑर्गेनाइजेशन जिसका कंपनी नंबर EXTUID_4237096 है. यह डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया के अधिकार क्षेत्र में आता है. इस कंपनी के डायरेक्टर/ ऑफिसर लिस्ट में पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद सलमान यूनुस सिख फॉर जस्टिस के गवर्नर के तौर पर शामिल है. गुरपतवंत पन्नू और उसके भाई अवतार पन्नू के साथ पाकिस्तानी भी फाउंडर मेम्बर है.
पन्नू का गॉड फादर है पाकिस्तान
पाकिस्तानी नागरिक यूनुस के साथ गुरपतवंत ने भी अपना पहला व्यवसाय एक लॉ कंपनी स्थापित किया था. यूनुस ही वह शख्स है जिसने कश्मीर खालिस्तान रेफरेंडम फ्रंट (KKRF) की स्थापना के लिए पन्नून के साथ साझेदारी की. KKRF संगठन कश्मीर-खालिस्तान या कहे K2 डेस्क पर सक्रिय है, जो भारत को तोडने के मकसद से 80 के दशक के दौरान ISI की तरफ से तैयार किया गया एक मॉडल है. KKRF की एक अन्य प्रमुख भागीदार है अलगाववादी संगठन फ्रेंड्स ऑफ कश्मीर (FOK). यह संगठन भी अमेरिका में रजिस्टर है जो ISI के साथ मिलकर काम करती हैं. अगस्त 2020 को FoK ने एक वेबिनार आयोजित किया और कई अमेरिकी कांग्रेस सदस्यों को आमंत्रित किया इसके अलावा अन्य मेहमानों में सरदार मसूद खान, अब्दुल हामिद लोन और अवतार सिंह पन्नून जैसे पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल थे. सितंबर 2020 में ही पाकिस्तानी संगठन द वर्ल्ड कश्मीर फ़ोरम और फ्रेंड्स ऑफ कश्मीर ने हाथ मिलाया था.खालिस्तान जनमत संग्रह” के नाम पर कार्यक्रम आयोजित कराता रहता है. 23 मार्च को भी इसी तरह का एक रेफरेंडम का एलान किया है. अमेरिकी धरती से वह खुलेआम भारत विरोधी गतिविधियों को जारी रखे हुए है.पाकिस्तान की ISI खालिस्तानी अलगाववादी समूहों के लिए एक सपोर्ट सिस्टम के तौर पर काम कर रहा है.
March 18, 2025, 17:02 IST
भारत ने पन्नू के संगठन का जिक्र तुलसी गबार्ड से क्या कर दिया, हवा हो गई टाइट
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News