Pakistan Man Raped Dead Woman: पाकिस्तान के कराची में रहने वाले एक 40 वर्षीय शख्स को महिलाओं के शवों के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार मोहम्मद सलीम नाम का शख्स कब्र में दफन महिलाओं की डेड बॉडी बाहर निकालताऔर उसके साथ बलत्कार करता था. पुलिस ने बताया कि उसने ऐसा तीन बार किया है. आरोपी ने खुद इसे स्वीकार भी कर लिया है.
घटना का खुलासा तब हुआ जब एक रात कब्रिस्तान में पहरा देने वाले आदमी ने संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पुलिस को सूचित किया. पुलिसा ने आकर देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया.
कराची पुलिस की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में आरोपी मोहम्मद सलीम अपने अपराध कबूल कर रहा है. उसने पुलिस को बताया कि वह ताजा फूलों और कब्र की हालत देखकर अनुमान लगाता था कि कब्र नई है या पुरानी. वह फिर पैरों की ओर से कब्र खोदता ताकि ऊपर से कुछ नजर न आए. शव को निकालकर वह पहचान करता कि वह महिला है या पुरुष. उसने ऐसा तीन बार किया है और पिछली बार जब वो ऐसा करने गया तो उसे पकड़ लिया गया.
नेक्रोफिलिया मानसिक बीमारी
नेक्रोफिलिया, यानी शवों के प्रति यौन आकर्षण. एक दुर्लभ लेकिन मानसिक बीमारी है, जिसे आमतौर पर कानून में गंभीर अपराध के रूप में दर्ज किया जाता है. कई देशों में नेक्रोफिलिया से पीड़ित आदमी को जेल की सख्त सजा होती है और मानसिक उपचार भी किया जाता है. हालांकि पाकिस्तान जैसे देशों में, जहां इस संबंध में कानून का प्रावधान नहीं हैं. इस तरह की घटनाएं समाज को कानून और नैतिकता दोनों के स्तर पर सोचने के लिए मजबूर कर देती हैं. कराची पुलिस ने इस मामले में सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News