Warning For Asim Munir: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. तमाम मुद्दों को लेकर परेशानी में पड़े पाकिस्तान पर एक और मुसीबत आन पड़ी है. पाकिस्तानी सेना के जूनियर अफसरों ने सेना प्रमुख असीम मुनीर के खिलाफ ही बिगुल फूंक दिया है. उनसे खुलेआम इस्तीफे मांग कर दी है. अफसरों ने असीम मुनीर को चेतावनी दी है कि या तो वो इस्तीफा दें या फिर नतीजा भुगतने के तैयार रहें.
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, जूनियर अफसरों ने एक चिट्ठी लिखकर इस्तीफे की मांग की है. मुनीर पर सेना को राजनीतिक उत्पीड़न और व्यक्तिगत प्रतिशोध में बदलने का आरोप लगाया गया. कथित तौर पर कर्नल, मेजर, कैप्टन और जवानों की लिखी गई इस चिट्ठी में कहा गया है कि मुनीर के नेतृत्व ने पाकिस्तान को 1971 की तरह रसातल में धकेल दिया है, जब देश को विनाशकारी हार का सामना करना पड़ा था और बांग्लादेश का निर्माण हुआ था.
क्या लिखा है जूनियर अफसरों की चिट्ठी में?
चिट्ठी में कहा गया है, “यह कोई दलील नहीं है. यह कोई समझौता नहीं है. यह आपका 1971 है, जनरल और हम आपको इसकी छाया में दफन नहीं होने देंगे.” अधिकारियों ने मुनीर पर राजनीतिक असहमति को दबाने, पत्रकारों को चुप कराने और लोकतांत्रिक ताकतों को कुचलने के ज़रिए सेना की प्रतिष्ठा को नष्ट करने का आरोप लगाया है. चिट्ठी में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को हटाने के बाद हुई कार्रवाई और 2024 के चुनावों में हुई गड़बड़ी का भी जिक्र किया गया है.
‘जल्द से जल्द दो इस्तीफा’
लेटर में लिखा है, “यह पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की आवाज है. कर्नल, मेजर, कैप्टन और जवान, जिन्होंने आपको हमारे संस्थान, हमारे राष्ट्र और हमारे सम्मान को गर्त में धकेलते हुए देखा है. आपका समय खत्म हो गया है. जल्द से जल्द इस्तीफा दें या फिर हम जो आपने चुराया है उसे वापस ले लेंगे, जरूरत पड़ने पर बलपूर्वक.”
टॉप के खुफिया सूत्रों ने इस चिट्ठी की पुष्टि की है और इसे न केवल विद्रोह बल्कि पाकिस्तान की सबसे शक्तिशाली संस्था के लिए अस्तित्व का संकट बताया है. पत्र में चेतावनी दी गई है कि अगर मुनीर पद नहीं छोड़ते हैं तो सेना खुद कार्रवाई करेगी.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News