Indian Girl in POK : प्यार में अक्सर लोग हदें पार कर जाते हैं. पर भारत की इस लड़की ने पाकिस्तानी प्रेमी के प्यार में अवैध तरीके से देश की सरहद पार कर दी. जी हां.. अंजू के बाद अब एक और भारतीय लड़की अपने पाकिस्तानी प्रेमी से शादी करने के लिए बगैर वैध वीजा के अवैध तरीके से देश की सरहद पार करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में दाखिल हो गई.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस भारतीय लड़की का नाम फातिमा है, जो कि जम्मू कश्मीर की रहने वाली है. फातिमा अपने प्रेमी से शादी करने के लिए पीओके के इलाके में घूस गई. जब पीओके की पुलिस को भारतीय लड़की के आने की सूचना मिली तो पुलिस ने तुरंत ही फातिमा को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि फातिमा के प्रेमी का नाम इमरान है और पीओके पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेमिका के साथ प्रेमी की भी हुई गिरफ्तारी
पाकिस्तानी जिओ न्यूज चैनल की रिपोर्ट की मुताबिक, पीओके की कहूटा पुलिस ने जम्मू कश्मीर की फातिमा को अवैध तरीके से पीओके में दाखिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के अनुसार, इमरान ने फातिमा से वादा किया था कि अगर वह पीओके आ जाती है तो इमरान फातिमा से शादी कर लेगा. जिसके बाद प्यार में पागल फातिमा ने एक बेहत जोखिमभरा कदम उठा लिया. पीओके की पुलिस को सूचना मिली तो इमरान के केइर्ने गांव स्थित घर पर छापेमारी की और फातिमा को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पीओके पुलिस ने एक एफआईआर भी दर्ज की है.
अपनी मर्जी से शादी करने के लिए फातिमा ने पार की सरहद
पीओके पुलिस ने बताया कि भारतीय लड़की फातिमा 24 नवंबर (रविवार) को एलओसी पार करके पीओके के पुंछ जिले में पहुंच गई. फातिमा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से इमरान के साथ शादी करने पीओके आई है. पुंछ पहुंचने के बाद इमरान उसे अपने घर ले गया. फातिमा ने आगे बताया कि इमरान अपने भाई के साथ विदेश में काम करता है. वे दोनों फोन के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. बता दें कि पुलिस ने इमरान को फातिमा के माता-पिता की मर्जी के बगैर उसे शादी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं इमरान के परिवार ने मजिस्ट्रेट से दोनों को रिहा करने की गुहार लगाई है.
फातिमा के पहले अंजू गई थी पाकिस्तान
उल्लेखनीय है कि फातिमा के पहले भारत की अंजू अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्ला से मिलने के लिए पाकिस्तान चली गई थी. हालांकि अंजू ने पाकिस्तान में वैध दस्तावेजों के साथ प्रवेश किया था. जिसके बाद अंजू ने नसरुल्ला के साथ शादी कर ली. अब अंजू वापस भारत आ चुकी है लेकिन वह अब पाकिस्तान नहीं जा पा रही है और न ही नसरुल्ला भारत आ पा रहा है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News