Match making apps in Pakistan : अक्सर देखा जाता है कि शादी तय करने में परिवार या रिश्तेदारों की बड़ी भूमिका होती है. उनके जरिए ही दो लोग शादी के बंधन में बंधते हैं. हालांकि आज के वक्त में लोग मैच मेकिंग एप के जरिए मिलते हैं और शादी कर एक खुशहाल जीवन भी बिताते हैं. पाकिस्तान जैसे देश में मैच मेकिंग ऐप को सही नहीं माना जाता है इसके बावजूद वहां पारंपरिक मैचमेकर्स किसी की शादी करवाने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. आज पाकिस्तान में लोग मैच मेकिंग एप के जरिए शादी करने को भी एक नए तरीके के तौर पर देख रहे हैं.
लोगों ने पारंपरिक तरीके के साथ विवाह एप को भी आजमाया
लाहौर में एक टेक्सटाइल डिजाइनर एजा नवाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जब मैंने अपने एक सहकर्मी को किसी ऑनलाइन मिले शख्स से शादी करने के बाद खुश देखा, तो सोचा कि हमने तो पारंपरिक तरीके से आंटियों के जरिए ही शादी रचाई है. तो चलो एक बार इसे भी आजमाया जाए.
पाकिस्तान में डेटिंग को मानते हैं अपमानजनक
पाकिस्तान जैसे देश में शादी के लिए ऑनलाइन बात करना और शादी रचाने को अपमानजनक माना जाता है. बता दें कि पाकिस्तान में पारंपरिक तरीके से ही शादी होने पर लोगों व परिवारों में संतुष्टि दिखती है. हालांकि पाकिस्तान में भी अब मैच मेकिंग एप की पहुंच बढ़ गई है.
80 प्रतिशत शादियां तय करते हैं परिवारवाले
पाकिस्तान में एक सर्वे के मुताबिक, 80 प्रतिशत से ज्यादा पाकिस्तानियों ने अपने परिवार की मर्जी के बाद ही शादी तय की है. ऐसा भी देखा गया है दूल्हा-दुल्हन बिना किसी मुलाकात के ही सगाई कर दी जाती है.
12 लाख पाकिस्तानियों ने मैरेज ऐप पर किया साइन अप
इस बारे में बताते हुए एक ऐप यूजर ने कहा कि पाकिस्तान के अंदर मैरेज और डेटिंग ऐप का विस्तार हो रहा है. पिछले साल विज्ञापन के साथ लॉन्च होने के बाद अब तक 12 लाख पाकिस्तानियों ने उस ऐप पर साइन अप किया है और ऐप के जरिए ही 15,000 लोग शादी कर चुके है. हालांकि पाकिस्तान में लड़कियों की प्रोफाइल की गोपनीयता बनी रहे इसके लिए भी कई ऑप्शन्स दिए गए हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News