पाकिस्तान एयरलाइन के विज्ञापन में दिखा 9/11 का डर! घबराकर PM शहबाज शरीफ ने दिए जांच क आदेश

Must Read

Pakistan PIA: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने हाल ही में एक विज्ञापन जारी किया जो विवादों में घिर गया. यह विज्ञापन पेरिस के लिए उड़ानें शुरू करने के लिए था, लेकिन इसमें दिखाए गए इमेज की तुलना अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमलों से की गई, जिससे लोग नाराज हो गए. इस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अब जांच के आदेश दिए हैं.

द गर्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक PIA के इस विज्ञापन में एक विमान को एफिल टॉवर की ओर जाते हुए दिखाया था और साथ ही लिखा था “पेरिस, हम आज आ रहे हैं.” इस इमेज ने 11 सितंबर 2001 के हमलों की याद दिलाई, जब 2 फ्लाइट ने न्यूयॉर्क के ट्विन टावरों पर हमला किया था. इन हमलों के पीछे ओसामा बिन लादेन को जिम्मेदार माना गया, जिसे बाद में पाकिस्तान के एटाबाद में अमेरिकी सैनिकों ने मार गिराया था.

लोगों की प्रतिक्रिया और सरकार की कार्रवाई

जैसे ही PIA का विज्ञापन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सामने आया तो लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना शुरू कर दी. वित्त मंत्री इशाक डार ने इसे मूर्खतापूर्ण कहा और प्रधानमंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए. यह जांच इस बात का पता लगाएगी कि इस तरह का विज्ञापन बनाने का विचार किसका था और इसे कैसे मंजूरी मिली.

जांच का मकसद

इस जांच में यह देखा जाएगा कि PIA के अंदर विज्ञापन कैसे बनते हैं और उनकी जांच कैसे होती है. इससे यह भी पता चलेगा कि क्या PIA में सुधार की जरूरत है ताकि ऐसी गलतियां दोबारा न हों.

PIA की पुरानी समस्याएं

यह पहली बार नहीं है जब PIA विवादों में आई है. इससे पहले भी एयरलाइन को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जैसे कि पायलटों की धोखाधड़ी और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन. इस वजह से यूरोप में PIA की उड़ानों पर भी प्रतिबंध लग चुका है.

PIA को छवि सुधारने की जरूरत

PIA का विवाद दिखाता है कि कैसे एक छोटी सी गलती भी बड़े विवाद में बदल सकती है. PIA को अपनी छवि सुधारने के लिए जल्दी कदम उठाने होंगे ताकि जनता का विश्वास वापस जीता जा सके.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -