पाकिस्तान की एक अदालत में सोमवार (4 नवंबर, 2024) को उस समय भावुक दृश्य देखने को मिला जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी फूट-फूट कर रोने लगीं. उन्होंने न्याय प्रणाली और जजों पर सवाल खड़े किए. उन्होंने न्याय प्रणाली को अक्षम ठहराते हुए जेल में बंद अपने पति को अन्यायपूर्ण तरीके से सजा दिए जाने के आरोप लगाए. उन्होंने रोते हुए कोर्ट से पूछा कि क्या जजों को यह दिखाई नहीं देता कि जेल में बंद शख्स भी इंसान है.
बुशरा बीबी ने यह भी कहा कि उन्हें और उनके पति को अन्यायपूर्ण तरीके से सजा सुनाई गई है और वह नौ महीने से अन्याय का सामना कर रही हैं इसलिए दोबारा वह कोर्ट में नहीं आएंगी. बुशरा बीबी विभिन्न थानों में दर्ज छह मामलों में अपने पति और एक अन्य मामले में खुद के लिए जमानत के लिए इस्लामाबाद जिला मजिस्ट्रेट अफजल मजोका की अदालत में पेश हुईं.
रावलपिंडी की अडियाला जेल में हुई सुनवाई के दौरान इमरान खान को अदालत में पेश नहीं किया गया. उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भी पेश होने की अनुमति नहीं दी गई.
अदालती कार्यवाही के दौरान बुशरा बीबी भावुक हो गईं. उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले नौ महीनों से न्याय की जिम्मेदारी संभालने वालों द्वारा अन्याय का सामना कर रही हूं. मुझे और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक (इमरान खान) को अन्यायपूर्ण तरीके से सजा सुनाई गई.’
इमरान खान का जिक्र करते हुए बुशरा बीबी ने कहा, ‘जेल के अंदर जो व्यक्ति बंद है, क्या वह इंसान नहीं है? क्या किसी जज को यह दिखाई नहीं देता है.’ उन्होंने कहा कि वह इस अदालत में दोबारा नहीं आएंगी, जहां न्याय नहीं मिलता है. बुशरा को तोशाखाना मामले में जमानत मिलने के बाद पिछले महीने जेल से रिहा कर दिया गया था, लेकिन इमरान खान अभी भी जेल में हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News