अमीर हो रहा पाकिस्तान! फॉरन रिजर्व में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज, जानें नया आंकड़ा

Must Read

Pakistan Foreign Exchange Reserves: स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 14 मार्च, 2025 के आखिरी  सप्ताह में 16.02 बिलियन अमेरिकी डॉलर दर्ज किया गया. ARY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि इस अवधि में एसबीपी के भंडार में 48.9 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई, जिससे यह 11.14 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. इसके अलावा, कॉर्मशियल बैंकों की तरफ से रखे गए विदेशी मुद्रा भंडार में 38 मिलियन डॉलर की वृद्धि के साथ यह 4.87 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया. इस तरह, देश का कुल भंडार 86.9 मिलियन डॉलर बढ़कर 16.02 बिलियन डॉलर हो गया.

20 मार्च, 2025 को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) ने KSE-100 इंडेक्स में अब तक का सबसे ऊंचा स्तर दर्ज किया. इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान इंडेक्स 119,421.81 अंकों के रिकॉर्ड-ब्रेकिंग हाई पर पहुंच गया, जबकि मौजूदा इंडेक्स 118,663.73 पर बंद हुआ, जिसमें 689.71 अंकों की बढ़त (0.58%) दर्ज की गई.

निवेशकों के बीच सकारात्मक रुझान
PSX के इस सकारात्मक रुझान ने निवेशकों के बीच आशावादी भावना को दर्शाया है. इस तेजी को HUBC, MARI, ENGROH, SYS और PPL जैसे प्रमुख शेयरों ने समर्थन किया, जिन्होंने मिलकर सूचकांक में 551 अंकों का योगदान दिया. हालांकि, FFC, EFERT और POL ने नकारात्मक दबाव डालते हुए सूचकांक में 54 अंकों की गिरावट दर्ज की.

PSX की भविष्य की उम्मीदें
PSX में आने वाले दिनों में भी तेजी जारी रहने की संभावना है, क्योंकि निवेशक बाजार के भविष्य के प्रदर्शन को लेकर आशावादी हैं. 268 मिलियन से अधिक शेयरों के साथ कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम 20.2 बिलियन रुपये का रहा, जो बाजार में मजबूत गतिविधि का संकेत देता है. बता दें कि पाकिस्तान काफी सालों से आर्थिक तंगी की मार झेल रहा है. उस बीच पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी होना देश के आर्थिक नजरिए से अच्छा माना जा रहा है. हालांकि, इस दौरान पाकिस्तान लगातार IMF से लोन की भी बात कर रहा है,लेकिन IMF ने कुछ कड़ी शर्त रखी है, जो पाकिस्तान के लिए मुसीबत खड़ा कर रही है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -