Asad Ali Toor: पाकिस्तान में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने तोते की खरीद-बिक्री को लेकर स्वतंत्र पत्रकार असद अली तूर और देश में कई पक्षी बेचने वालों के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. यह मामला पहली बार अप्रैल में तब सामने आया, जब कराची में रहने वाले 29 वर्षीय तोता विक्रेता रोजी खान को पता चला कि उनका बैंक खाता बंद कर दिया गया है. इस्लामाबाद में जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो एटीएम पर उन्हें अमान्य बैंक खाता का मैसेज मिला.
पाकिस्तान के ‘द फ्राइडे टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, बैंक मैनेजर ने बाद में उन्हें बताया कि 10 अप्रैल को FIA के निर्देश पर उनका खाता फ्रीज कर दिया गया था. रोजी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं हर तरह के लोगों को पक्षी बेचता हूं. मुझे नहीं पता था कि एक पत्रकार को तोते बेचने से यह सब हो सकता है.’
पाकिस्तान में तोते बेचने वालों के बैंक अकाउंट फ्रीज
ये कार्रवाई सिर्फ रोजी तक ही सीमित नहीं है बल्कि लाहौर, सरगोधा, रावलपिंडी और अन्य शहरों में भी जिसने तूर को पक्षी बेचे हैं या उनके साथ कोई भी व्यापार किया है, सबके खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. लाहौर के 60 वर्षीय व्यापारी नदीम नासिर ने बताया कि चेक बाउंस हो जाने के बाद बिना किसी चेतावनी के उनका खाता फ्रीज कर दिया गया. जब उन्होंने एफआईए के अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने उनसे असद अली तूर के बारे में पूछताछ की.
नासिर ने कहा, ‘मैं असद को पिछले 5 सालों से जानता हूं और उसके साथ मेरे अच्छे संबंध हैं, लेकिन आखिरी बार उसने मुझसे तोते 2023 और 2024 की शुरुआत में खरीदे थे. तब से हमारे बीच कोई लेन-देन नहीं हुआ है.’
कौन हैं असद अली तूर ?
असद अली तूर फेमस यूट्यूबर और सरकार के मुखर आलोचक हैं, जिनके 3,35,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. उन्हें दुर्लभ तोतों का बहुत शौक है. कथित तौर पर वे उनकी देखभाल पर हर महीने 50,000 रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं. तूर के अलावा उनके माता-पिता, भाई और चचेरे भाई के भी बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए और उनके साथ लेन-देन करने वालों पर भी इसी तरह की पाबंदियां लगाई गईं.
तूर को बैंक फ्रीज होने की जानकारी तब मिली जब उनके एक चचेरे भाई ने उन्हें इस बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ मेरे साथ ही नहीं हुआ है, यहां तक कि जिन लोगों ने मुझे पक्षी बेचे थे, उन्हें भी सजा दी जा रही है यह बेतुका है.’
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/pakistan-federal-investigation-agency-frozen-bank-accounts-journalist-asad-ali-toor-and-multiple-parrot-sellers-2981721