आवाज लगाते रहे प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति! सड़क पर फंसे रहे नेता, नहीं बन पाए मंत्री

Must Read

पाकिस्तान में शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार का गुरुवार को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. शहबाज शरीफ सरकार में कुछ नए फेडरल मिनिस्टर्स और स्टेट मिनिस्टर्स को शामिल किया गया है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने नए मंत्रियों को राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में पीएम शहबाज शरीफ समेत तमाम बड़े नेता और मंत्री शामिल हुए. 

इस शपथ ग्रहण में कुछ ऐसा भी हुआ, जिसे लेकर एक बार फिर पाकिस्तान का मजाक बन रहा है. जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 21 मंत्रियों को शपथ लेना था. लेकिन ट्रैफिक जाम की वजह से इमरान शाह (फेडरल मिनिस्टर) और शेजरा और आर्मघन (स्टेट मिनिस्टर) समय पर नहीं पहुंच पाए और शपथ नहीं ले पाए. वहीं, शपथ ग्रहण में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर हर कोई उनका इंतजार करता रहा.

इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

शहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल विस्तार में सहयोगियों पार्टियों को भी जगह दी गई है. हानिफ अब्बासी, मोइन वाट्टो, मुस्तफा कमाल, सरदार युसुफ, औरंगजेब काची, राणा मुबशिर, रजा हयात, तारिफ फजल चौधरी ने फेडरल मिनिस्टर के तौर पर शपथ ली. इसके अलावा अली परवेज मलिक शाजा फातिमा, जुनैद अनवर, खालिद माग्सी ने भी केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ ली. 

वहीं, तलाल चौधरी, बैरिस्टर अकील मलिक, मलिक रशीद, खेल दास कोइस्तानी, अब्दुल रेहमान, बिलाल अजहर, मुख्तार, अरुण चौधरी वजिहा कमर ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. 

शपथग्रहण के बाद राष्ट्रपति ने इन नामों पर अपनी मंजूरी दी. इसके बाद शहबाज सरकार ने इन मंत्रियों के नामों का नोटिफिकेशन जारी किया. वहीं, अली परवेज और शाजा को राज्य मंत्री से प्रमोट करके केंद्रीय मंत्री बनाया गया है.

इसके अलावा सरकार में तीन नए सलाहकारों को भी शामिल किया गया है. तौकीर शाह, मुहम्मद अली और परवेज खट्टक को बतौर सलाहकार शामिल किया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री के चार स्पेशल असिस्टेंट के नामों का भी ऐलान किया गया है.  

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -