ट्रंप से मदद की गुहार, PoK में मदरसों पर ताला, एयर स्पेस बंद… PAK को सता रहा हमले का खौफ

Must Read

Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त हो गया है. इस बीच भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ कठोर कदम तो जरूर उठाए हैं, लेकिन कोई काइनेटिक एक्शन नहीं लिया है. फिर भी पड़ोसी मुल्क में खौफ का माहौल बना हुआ है कि हिंदुस्तान उस पर कभी भी हमला कर सकता है. इस डर से वो अब वो दर-दर भटक रहा है.

अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पाकिस्तान-भारत के बीच तनाव करने का आग्रह किया है. उसने कश्मीर को ग्लोबल जियो-पॉलिटिक्स का सबसे ज्वलंत मुद्दा बताया और भारत के साथ तनाव का मूल कारण भी बताया. न्यूज मैग्जीन न्यूजवीक के मुताबिक, अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रिजवान सईद शेख ने इंटरव्यू में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को हस्तक्षेप करना चाहिए नहीं तो परमाणु संकट का खतरा उठाना चाहिए.

पाकिस्तान ने फिर दी परमाणु हमले की गीदड़भभकी

सई शेख ने कहा, “हम उन दो देशों की बात नहीं कर रहे जो एक-दूसरे के पड़ोसी हैं. हम उनके बारे में बात कर रहे हैं जो परमाणु क्षमता से संपन्न हैं. इसलिए, ये बहुत ही गंभीर बात है.” उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच सभी परेशानियों का मूल कारण है.

शेख ने कहा, “जब तक अंतिम समझौता नहीं हो जाता और प्रस्तावों के मुताबिक निर्धारित समाधान नहीं हो जाता, तब तक हम सभी को ये समस्याएं होती रहेंगी.” उन्होंने कहा, “इसलिए हम इस बात पर जोर देते हैं कि अमेरिका और अन्य देश इस स्थिति में भूमिका निभाएं और संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में काम करें.”

PoK में मदरसों पर लगाया ताला

डरे पाकिस्तान ने पीओके में दस दिन के लिए मदरसे बंद कर दिए हैं. कई मदरसों में आतंक के अड्डे चलते हैं. कश्मीर के धार्मिक मामलों के विभाग के प्रमुख हाफिज नजीर अहमद ने कहा, “हमने कश्मीर में सभी मदरसों के लिए 10 दिन की छुट्टी की घोषणा की है.” अहमद ने कहा, “इस समय हम दो तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं – एक मौसम की और दूसरी मोदी की.”

एयर स्पेस पर लगाई रोक

पाकिस्तान ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मई महीने में कराची और लाहौर हवाई क्षेत्र के कुछ खास हिस्सों को हर दिन चार घंटे के लिए बंद रखने की घोषणा की है और देश के सभी हवाई अड्डों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा है. यह घटनाक्रम पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान-भारत के बीच बढ़े तनाव और भारत की जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच हुआ है.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून न्यूज पेपर ने एक आधिकारिक नोटिस के हवाले से खबर दी, ‘‘संबंधित हवाई क्षेत्र एक मई से 31 मई के बीच स्थानीय समयानुसार प्रतिदिन तड़के 4:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक बंद रहेगा.’’ नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने कहा कि बंद होने से वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन में कोई खास बाधा नहीं आएगी, क्योंकि प्रतिबंधित घंटों के दौरान विमानों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा.

हवाई क्षेत्र के बारे में यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने सुरक्षा कारणों से गिलगित, स्कार्दू और पाक के कब्जे वाले कश्मीर के अन्य उत्तरी क्षेत्रों से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी थीं.

पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर, पाकिस्तान के अधिकारियों ने देश भर के सभी हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा है और सुरक्षा तथा निगरानी प्रोटोकॉल को काफी बढ़ा दिया है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने विमानन सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजरने वाली या यहां से उड़ान भरने वाली सभी विदेशी उड़ानों की कड़ी निगरानी शुरू की जा रही है. भारतीय विमानन कंपनियों के लिए पाकिस्तान के वायुक्षेत्र का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित है, अन्य अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों की उड़ानों पर कड़ी निगरानी की जा रही है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -