Last Updated:April 03, 2025, 07:27 IST
Donald Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 9 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले नए टैरिफ का ऐलान किया, जिसे उन्होंने ‘लिबरेशन डे’ कहा. भारत पर 26%, पाकिस्तान पर 29% और बांग्लादेश पर 37% टैरिफ लगेगा. इस…और पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ का ऐलान किया. (Reuters)
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया
- पाकिस्तान पर 29% और बांग्लादेश पर 37% टैरिफ लगेगा
- नई टैरिफ नीति 9 अप्रैल 2025 से लागू होगी
वॉशिंगटन: भारत में जब ज्यादातर लोग सो रहे थे, तब अमेरिका में बैठकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी दुनिया को झटका दे रहे थे. ट्रंप ने स्थानीय समय के मुताबिक बुधवार को अपने ताजा टैरिफ का ऐलान किया. इसने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है. ट्रंप ने टैरिफ लगाने में दोस्तों को भी नहीं छोड़ा. वाइट हाउस के रोज गार्डेन में एक भाषण में इसका ऐलान किया, जिस पर पूरी दुनिया की नजर थी. ट्रंप ने अपने हाथ में एक चार्ट ले रखा था, जिसपर देशों का नाम लिखा था. इसमें बताया गया था कि आखिर ये देश अमेरिकी सामानों पर कितना टैरिफ लगाते हैं और इनपर अब अमेरिका कितना रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा. ट्रंप ने टैरिफ लगाने के ऐलान को ‘लिबरेशन डे’ यानी मुक्ति दिवस नाम दिया. टैरिफ 9 अप्रैल 2025 से लागू होंगे. सभी आयातों पर पहले से घोषित 10 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ भी प्रभावी होगा.
भारत पर ट्रंप ने 26 फीसदी का टैरिफ लगाया. ट्रंप के पोस्टर के मुताबिक भारत 52 फीसदी का टैरिफ लगाता है. ‘ट्रंप ने कहा, भारत बहुत-बहुत सख्त है. पीएम मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने कहा कि आप मेरे दोस्त हैं, पर हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं. वे हम पर 52 फीसदी टैरिफ लगाते हैं. आपको समझना होगा कि हमने उनसे सालों साल और दशकों तक लगभग कोई टैक्स नहीं लिया.’ उन्होंने मोटरसाइकिल पर टैरिफ का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका अन्य देशों से मोटरसाइकिल पर सिर्फ 2.4 फीसदी आयात शुल्क वसूलता है, जबकि कई देश 60-70 फीसदी टैक्स लेते हैं.
पाकिस्तान-बांग्लादेश को भारत से ज्यादा झटका
ट्रंप के टैरिफ का हंटर भारत के पड़ोसियों पर भी चला है. ट्रंप ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए भी टैरिफ का ऐलान कर दिया है. लेकिन दोनों देशों पर लगने वाला टैरिफ भारत से ज्यादा है. ट्रंप के पोस्टर के मुताबिक पाकिस्तान 58 फीसदी टैरिफ अमेरिका पर लगाता है. इसके जवाब में अमेरिका ने 29 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है. वहीं बांग्लादेश 74 फीसदी टैरिफ अमेरिकी सामानों पर लगाता है. उस पर अमेरिका ने 37 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है.
भारत-बांग्लादेश पर क्या होगा असर?
पाकिस्तान का यह टैरिफ सिर्फ भारत से 3 फीसदी ज्यादा है, बल्कि उसकी अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा खतरा भी बन सकता है. क्योंकि पाकिस्तान का टेक्सटाइल उद्योग, अमेरिका को निर्यात का बड़ा हिस्सा भेजता है. दुनिया में प्रतिस्पर्धा और घरेलू संकट से वह पहले ही जूझ रहा है. वहीं बांग्लादेश का रेडीमेड गारमेंट उद्योग, जो उसकी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और अमेरिका को लगभग 6 बिलियन डॉलर का निर्यात करता है, इस नीति से बुरी तरह प्रभावित होगा. दोनों देश पहले से ही आर्थिक संकट देख रहे हैं. उनके लिए यह टैरिफ न केवल व्यापार घाटे को बढ़ाएगा, बल्कि रोजगार और विदेशी मुद्रा भंडार में भी कमी लाएगा.
सबसे ज्यादा और सबसे कम टैरिफ किस पर?
- कंबोडिया: 49%
- वियतनाम: 46%
- श्रीलंका: 44%
- बांग्लादेश: 37%
- थाईलैंड: 36%
- चीन: 34%
- ताइवान: 32%
- इंडोनेशिया: 32%
- स्विट्जरलैंड: 31%
- दक्षिण अफ्रीका: 30%
- पाकिस्तान: 29%
- भारत: 26%
- दक्षिण कोरिया: 25%
- जापान: 24%
- मलेशिया: 24%
- यूरोपीय यूनियन: 20%
- इजरायल: 17%
- फिलीपींस: 17%
- यूके: 10%
- ब्राजील: 10%
- सिंगापुर: 10%
- चिली: 10%
- ऑस्ट्रेलिया: 10%
- तुर्की: 10%
- कोलंबिया: 10%
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News