India Pakistan News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया. आतंकियों की मदद करने आए पाकिस्तानी सेना को भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने उनके एयरबेस और आर्मी कैंप का ध्वस्त किया. भारत के हमले से बौखलाकर पाकिस्तान ने भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए अपना सबसे पावरफुल मिसाइल दागी थी, लेकिन इंडियन आर्मी ने इस मिसाइल को इंटरसेप्ट करके पाकिस्तान के मंसूबे पर पानी फेर दिया. इसे लेकर अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है.
शाहीन मिसाइल दागने पर पाकिस्तान की सफाई
भारतीय सेना ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए शाहीन मिसाइल का इस्तेमाल किया था. भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे आसमान में ही तबाह कर दिया. भारतीय सेना के वेस्टर्न कमांड ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें पाकिस्तानी मिसाइल को जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है. पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने सफाई देते हुए कहा कि ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस के दौरान पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का इस्तेमाल नहीं किया था.
न्यूक्लियर कैपेबल मिसाइल है शाहीन
पाकिस्तान की ओर से शाहीन मिसाइल इस्तेमाल करने का मतलब ये संदेश देना था कि वो भारत पर न्यूक्लियर अटैक कर सकता है. पाकिस्तान की शाहीन न्यूक्लियर कैपेबल मिसाइल है. ऐसा पहली बार था जब पाकिस्तान ने इस मिसाइल का इस्तेमाल किसी देश के खिलाफ किया था. पाकिस्तान ने नूर खान एयरबेस से शाहीन मिसाइल को लॉन्च किया था. शाहीन बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ-साथ चीनी ए-100 और फतह I/II MLRS हथियारों का इस्तेमाल किया गया था.
शाहीन मिसाइल की ताकत
जब पाकिस्तानी शाहीन मिसाइल फुस्स साबित हुई तो उनका विदेश मंत्रालय अब सफाई दे रहा है. शाहीन सीरीज में अलग-अलग क्षमताओं वाली बैलिस्टिक मिसाइलें हैं. इनकी रेंज 750 किलोमीटर से शुरू होती है और इसका पेलोड 1000 किलोग्राम से शुरू होता है. इसे भारत के डीप एसेट्स को टारगेट करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी रफ्तार Mach 8 यानि आवाज की रफ्तार से 8 गुना तेज है. शाहीन-2 बैलिस्टिक मिसाइल की रेंज 1500-2000 किलोमीटर के बीच है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News