Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का खामियाजा इस कदर भुगतना पड़ेगा, पाकिस्तान को इसका रत्तीभर अंदाजा नहीं था. भारत के खूंखार राफेल फाइटर जेट्स ने ऑपरेशन सिंदूर में तो पाकिस्तान और पीओके में तबाही मचाई ही, उसके बाद जब पाकिस्तान ने एक और गलती कर दी तो भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह कर दिए, इतना ही नहीं अगर सीजफायर न हुआ होता तो कराची शहर भी बर्बादी की कगार पर पहुंच जाता. राफेल की दहाड़ को देखते हुए अब पाकिस्तान ने सोचा है कि वो 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट खरीदेगा, जो 4.5वीं पीढ़ी के राफेल को टक्कर दे सकेंगे.
भारत ने जिस तरह पाकिस्तान में घुसकर हमला किया, उससे पड़ोसी मुल्क डरा हुआ है. अब पाकिस्तान एयरफोर्स को 5वीं पीढ़ी के चीनी फाइटर जेट J-35 की खेप मिलने वाली है. पाकिस्तान एक साथ 40 फाइटर जेट खरीदने पर विचार कर रहा है. चीनी J-35 की पहली खेप पाकिस्तान को इस साल के आखिर तक मिल सकती है.
चीन का दावा है कि ये स्टेल्थ फाइटर जेट रडार को आसानी से चकमा दे सकेंगे और इससे पाकिस्तानी वायुसेना की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी. पाक सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी ने दावा किया है कि J-35A का बेड़ा मिलने से पाकिस्तान एयरफोर्स भारत से करीब 10 साल आगे निकल जाएगी.
चीन का 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट है J-35A
J-35A चीन की 5वीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर जेट है. इसे शिनयांग एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने तैयार किया है. चीन के पास 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट J-20 Mighty ड्रैगन भी है. ये अभी चीनी थल सेना के पास है, जबकि J-35A को दूसरे देशों को बेचने के लिए रखा गया है. जिस तरह चीन अपनी सेना के लिए अलग और दूसरे देशों को बेचने के लिए अलग फाइटर जेट रखता है, उससे यही लगता है कि वो दूसरे देशों को ‘कबाड़’ बेचता है. खैर, पाकिस्तान अब जल्द से जल्द इसी ‘कबाड़’ को खरीदने की जुगत में लगा हुआ है.
आखिरी चरण में है J-35 के लिए बातचीत: बाबर
पाकिस्तान वायुसेना के चीफ एयर मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने भी कहा है कि ये फाइटर जेट पाकिस्तानी एयरफोर्स की कांबैट फोर्स का हिस्सा होगा. J-35A सौदे के लिए बातचीत आखिरी चरण में है. ये लड़ाकू विमान बॉर्डर पर तैनात किए जाएंगे. पाकिस्तान को करीब दो साल में पूरा खेप मिल सकती है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News