Bilawal Bhutto Sister Attack: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी और नेशनल असेंबली की सदस्य आसिफा भुट्टो के काफिले पर सिंध प्रांत में हमला हुआ. ये हमला शुक्रवार (24 मई) को जामशोरो टोल प्लाजा पर किया गया. आसिफा भुट्टो के काफिले पर हमला नहर परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों ने किया था.
हमले के बाद पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर पाकिस्तानी सांसद आसिफा भुट्टो सुरक्षित निकाला. इसके साथ ही पुलिस ने इस हमले में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. इस पूरी घटना की जड़ें उस विवादास्पद नहर परियोजना में हैं, जिसे सेना के समर्थन से आगे बढ़ाया जा रहा है और जिस पर सिंध के लोगों का विरोध लगातार तेज हो रहा है. यह नहर परियोजना सिंधु नदी सिस्टम पर आधारित है. सिंध प्रांत के लोग इसे पंजाब की पानी पर हकदारी बढ़ाने की साजिश मानते हैं. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने परियोजना को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया, जब तक काउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट्स (CCI) में सहमति नहीं बन जाती.
परियोजना को लेकर लोगों का क्या कहना है?
सिंध के लोगों का कहना है कि उन्हें राष्ट्रीय प्राथमिकताओं में नजरअंदाज किया जा रहा है. विरोधी नेताओं का आरोप है कि इस योजना का उपयोग सैन्य प्रतिष्ठान अपने भू-राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कर रहा है.
सिंध में बिलावल भुट्टो की पार्टी की सरकार
बता दें कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) सिंध में सत्ता में है. इसके अलावा वह संघीय सरकार में PM शहबाज शरीफ के गठबंधन का हिस्सा भी है. इसके नेताओं पर विरोधियों का आरोप है कि वे सेना के इशारे पर काम कर रहे हैं. इस पर जेहाद सिंध मुत्तहिदा महाज के अध्यक्ष शफी बर्स्ट का आरोप है कि सेना अपने भू-राजनीतिक उद्देश्य पूरे करने के लिए बिलावल भुट्टो जैसे सत्ता के लोभी और गैर-गंभीर नेताओं का इस्तेमाल कर रही है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News