Bangladesh-Pakistan Relations Army : बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता गिरने के बाद मोहम्मद यूनुस के अंतरिम सरकार ने पाकिस्तान के लिए ढाका के दरवाजे खोल दिए हैं. ये दरवाजे दोनों देशों के बीच सिर्फ व्यापारिक नहीं बल्कि सैन्य सहयोग के लिए भी खुल गए हैं. पिछले हफ्ते मंगलवार (14 जनवरी) को बांग्लादेशी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल एसएम कमरुल हसन ने पाकिस्तान का दौरा किया था. इस दौरान वे पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और अन्य शीर्ष सैन्य अधिकारियों से भी मिले. वहीं, इसके बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक ढाका के दौरे पर पहुंचे हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों का बांग्लादेश दौरा भी हुआ.
पाक-बांग्लादेश की नजदीकी से पाकिस्तानी एक्सपर्ट हैरान
दिलचस्प बात यह है कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहला उच्च स्तरीय दौरा किसी राजनीतिक व्यक्तित्व का न होकर सैन्य जनरलों और अधिकारियों के बीच हुआ है. मोहम्मद यूनुस की सत्ता के दौरान बांग्लादेशी सेना पाकिस्तान के आग पूरी तरह झुकी हुई दिख रही है. कभी एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन रहे दोनों देशों की बीच अचानक संबंधों में नजदीकी देखकर भारत को चिंता में डाल में दिया है. वहीं पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने भी इस पर हैरानी जताई है.
‘बहुत जल्दी शिफ्ट हुई पॉलिसी’– नजम सेठी
पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी पर एक्सपर्ट नजर सेठी इसे बांग्लादेश में एक बड़े नीतिगत बदलाव के तौर पर देखते हैं. हालांकि उन्होंने इसे काफी जल्दबाजी करार दिया है. उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में बहुत जल्दी पॉलिसी शिफ्ट हुई है. मुझे अनुमान नहीं था कि इतनी जल्दी पॉलिसी शिफ्ट होगी.”
“पाकिस्तान के लिए उपलब्धि, भारत के लिए बड़ा झटका”
पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कहा, “पहले भारत के साथ अपने रिश्तों को खराब करना और फिर पाकिस्तान के साथ संबंधों को बेहतर बनाना, मेरा अनुमान था कि ये आहिस्ता-आहिस्ता चलेंगे. लेकिन जिस तरह बांग्लादेश ने भारत को बाहर करके पाकिस्तान को गले लगाया है, वो हैरान करने वाला है.” उन्होंने बांग्लादेश और पाकिस्तान के बढ़ते संबंधों और सैन्य सहयोग को पाकिस्तान के लिए बड़ी उपलब्धि और भारत के लिए बड़ा झटका करार दिया है.
“पाकिस्तान को संभलकर चलने की है जरूरत”– पाकिस्तानी उच्चायुक्त
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रह चुके अब्दुल बासित ने दोनों देशों के बीच बढ़ते रिश्तों को सावधानी से देखने की सलाह दी है. एक न्यूज चैनल पर अब्दुल बासित ने कहा, “हमें बांग्लादेश को लेकर संभलकर चलने की जरूरत है. इससे लेकर ज्यादा जोश में न आएं.” उन्होंने कहा, “भारत पहले ही ईरान और अफगानिस्तान तक पहुंच गया है. अब हमें बांग्लादेश में मौका मिला है, लेकिन हमें बहुत सावधानी बरतनी होगी.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News