Pakistan Army Chief : पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर के खिलाफ सेना में बगावती सुर फूट गए हैं. जनरल मुनीर के जूनियर सैन्य अधिकारियों के बीच विद्रोह की चिंगारी भड़क गई है. इसी बीच पाकिस्तानी सेना के जूनियर अफसरों ने सैन्य प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के इस्तीफे की मांग तक कर दी है और सेना प्रमुख की मांग करते हुए अधिकारियों ने एक पत्र भी लिखा है, जिसमें पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने सेना प्रमुख की आलोचना की है. इसके अलावा जनरल मुनीर पर सेना का राजनीतिक उत्पीड़न और निजी बदला लेने के लिए साधन के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख जनरल मुनीर के खिलाफ इस आलोचना पत्र को कर्नल, मेजर और कैप्टन रैंक के अफसरों ने लिखा है. इस पत्र में अफसरों ने जनरल मुनीर की नेतृत्व की तीखी आलोचना की है. वही, उनके नेतृत्व की तुलना 1971 से की गई, जब पाकिस्तान ने शर्मनाक हार का सामना किया था और तब बांग्लादेश का निर्माण हुआ था
पत्र में अफसरों ने सेना प्रमुख को दी चेतावनी
पाकिस्तानी सेना के अफसरों ने पत्र में बेहद तीखी भाषा में सेना प्रमुख को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, “यह कोई अपील नहीं है. यह कोई समझौते की बातचीत नहीं है. यह आपका 1971 है जनरल और हम आपको इसी छाया में दफन नहीं होने देंगे.” सेना के अफसरों ने जनरल मुनीर पर राजनीतिक असहमति को दबाने, पत्रकारों को चुप कराने और लोकतांत्रिक ताकतों को कुचलने के कारण सेना की प्रतिष्ठा को नष्ट करने का आरोप लगाया. इसके अलावा अधिकारियों ने मुनीर पर अपनी सत्ता को बचाने के लिए देश को आर्थिक बर्बादी की ओर ले जाने का भी आरोप लगाया.
जनता के गुस्से का किया जिक्र
इस पत्र में अफसरों ने पाकिस्तानी जनता के गुस्से का भी जिक्र किया. पत्र में लिखा कि पाकिस्तानी जनता के सेना को अपनी ही जमीन पर बेगाना बना दिया है. यहां तक कि पाकिस्तान के बच्चे हमारी चौकियों पर पत्थर फेंकते हैं. अफसरों ने मुनीर की सैन्य सत्ता की तुलना फासीवादी खूंखार जानवर से की.
पद न छोड़ने पर सेना करेगी कार्रवाई
पत्र में चेतावनी दी अगर सेना प्रमुख अपना पद खुद नहीं छोड़ते हैं तो सेना खुद उन पर कार्रवाई करेगी. अफसरों ने मांग की है कि सेना की कमान सीनियर अधिकारियों की एक परिषद को सौंपी जाए, जो जनरल मुनीर को अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराए.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News