Pakistani Army Chief TTP : पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने सोमवार (13 जनवरी) को पेशावर का दौरा किया, जहां उन्होंने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को खुली धमकी दी है. सेना प्रमुख ने पेशावर यात्रा के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा, “देश में शांति भंग करने के किसी भी प्रयास को जोरदार तरीके से ताकत के साथ कुचला जाएगा.”
हालांकि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने अपने हमलों से पाकिस्तानी सेना को भारी क्षति पहुंचाई है. टीटीपी के हमलों में भारी संख्या में पाकिस्तान सेना के जवान मारे गए हैं. वहीं, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के इलाके में टीटीपी ने अपनी ताकत तेजी से बढ़ाई है.
‘दुश्मन कोशिश कर लें, हम पीछे नहीं हटेंगे’– सेना प्रमुख
पेशावर यात्रा के दौरान पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ मुलाकात की और क्षेत्र में बढ़ती चरमपंथी घटनाओं को लेकर गहनता से चर्चा की. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा, “दुश्मन भले ही कलह और डर फैलाने की कोशिश कर लें, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे. दुश्मन को सख्ती से जबाव दिया जाएगा. उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि उनकी नुकसान पहुंचाने की क्षमता ही खत्म हो जाएगी.”
इस दौरान उन्होंने आतंकवादी ग्रुप फितना अल-ख्वारिज के खिलाफ जारी अभियान के बारे में भी जानकारी दी. पाकिस्तानी सरकार और सेना टीटीपी को फितना अल-ख्वारिज के नाम से संबोधित करती है.
2024 में पाकिस्तान के 685 जवानों की मौत
पाकिस्तान की सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 पाकिस्तान के लोगों और सेना के लिए पिछले 10 सालों में सबसे घातक साबित हुआ है. 2024 में पाकिस्तान में 444 आतंकी हमले हुए हैं. इन हमलों में पाकिस्तान के 685 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई. वहीं, देश में चरमपंथी हिंसा में अब तक कुल 2546 मौतें हुई और 2267 लोग घायल हुए. इसमें खैबर पख्तुनख्वा में सबसे ज्यादा 1616 मौतें हुईं. वहीं, बलूचिस्तान में 782 मौतें दर्ज की गई.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News