पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश में है. इसके लिए वह चीन के संपर्क में बना हुआ है. खबर थी कि पाकिस्तान, चीन से J-35 फाइटर जेट खरीदने की प्लानिंग कर रहा है. वह इससे अपनी एयरफोर्स की ताकत बढ़ाना चाहता है, लेकिन अब एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पाकिस्तानी डिफेंस वेबसाइट quwa की रिपोर्ट के मुताबिक पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक मुनीर पाकिस्तान में एक ऐसा अदृश्य नेटवर्क बनाना चाहते हैं जिससे उनका एयर डिफेंस सिस्टम और मजबूत हो. अहम बात यह भी है कि मुनीर का यह प्लान लड़ाकू विमानों से जुड़ा नहीं है. यह सिस्टम समय रहते खतरे को भांप लेगा और पहली ही कार्रवाई के लिए अलर्ट कर देगा. पाक आर्मी चीफ इलेक्ट्रोमैग्नेट स्ट्राइक को लेकर काम कर रहे हैं. इसको लेकर भारतीय सेना पहले से ही चौकन्नी है.
क्या होती है इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्ट्राइक
यह एक ऐसी तकनीक है जिससे इलेक्ट्रोनिक उपकरणों और कम्युनिकेशन सिस्टम को आसानी से नुकसान पहुंचाया जा सकता है. इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एनर्जी का इस्तेमाल करके युद्ध के दौरान दूसरे देश के एयरक्राफ्ट के कम्युनिकेशन सिस्टम को भी बाधित किया जा सकता है. इससे उसका कमांड सेंटर से कनेक्शन कट सकता है. इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्ट्राइक से रडार सिस्टम, कमांड और कंट्रोल कम्युनिकेशन सिस्टम, ड्रोन या मिसाइल तक के सिस्टम को प्रभावित किया जा सकता है. यह पाकिस्तानी सेना का एक अदृश्य सपोर्ट सिस्टम होगा, जो कि युद्ध करने वाले देश को प्रभावित करेगा.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने सिखाया सबक
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस दौरान उसने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. भारतीय सेना ने सौ से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था. पाक आर्मी ने इस दौरान भारत के कई शहरों पर अटैक की कोशिश की थी, लेकिन उसके सभी हमले नाकाम रहे, फिर भारत ने भी पाक को करारा जवाब दिया.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/pakistan-army-chief-general-asim-munir-planning-big-military-projects-for-pak-2982859