Pakistan Army Chief General Asim Munir: पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने 3 से 16 अप्रैल 2025 तक इस्लामाबाद में आयोजित ओवरसीज पाकिस्तानियों के पहले सालाना सम्मेलन में भाग लिया. इस सम्मेलन में उनका अंदाज़ किसी सेनापति का नहीं बल्कि एक कट्टर धार्मिक प्रचारक का था. 16 अप्रैल के भाषण में उन्होंने भारत, हिन्दू धर्म, दो-राष्ट्र सिद्धांत, कश्मीर और गाजा जैसे मामलों पर बयान दिए, जो न केवल विवादित थे, बल्कि विभाजनकारी और नफरत फैलाने वाले भी थे.
जनरल मुनीर ने कहा कि हम जीवन के हर मुमकिन पहलू में हिंदुओं से अलग हैं. यह बयान मोहम्मद अली जिन्ना के दो-राष्ट्र सिद्धांत की वही पुरानी व्याख्या है, जिसमें मजहब को राष्ट्र निर्माण की नींव बताया गया. जनरल मुनीर ने आगे कहा कि हमारे धर्म, रिवाज़, परंपराएं, सोच और महत्वाकांक्षाएं अलग हैं, इसलिए हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान की नींव रखी.
Pakistan Army Chief General Asim Munir spews hate against #Hindus and propagates the #TwoNationTheory, which failed in 1971 when Bangladesh got independence from Pakistan. He asserts that children must be taught such “falsehoods” since it’s easier to brainwash youth. Shameful! pic.twitter.com/vaVZhEK4v8
— Taha Siddiqui (@TahaSSiddiqui) April 16, 2025
खबर अपडेट की जा रही है…
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News