Asim Munir Promoted: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर का प्रमोशन हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर में करारी हार के बावजूद उन्हें फिल्ड मार्शल बनाया गया है. पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में संघीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत-पाक की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी गई.
जनरल अयूब खान के बाद असीम मुनीर पाकिस्तान के दूसरे फील्ड मार्शल बन गए हैं. यहां बड़ा अंतर यह है कि असीम मुनीर को यह उपाधि कैबिनेट की मंजूरी से दी गई है और जनरल अयूब खान ने खुद को फील्ड मार्शल घोषित कर दिया था.
पहलगाम आतंकी हमले से पहले असीम मुनिर दो राष्ट्र सिद्धांत की वकालत करते हुए कहा था कि हिंदू और मुसलमान एक साथ नहीं रह सकते. उन्होंने कहा था, “हमारे पूर्वजों ने सोचा था कि हम हिंदुओं से अलग हैं, हमारे विचार, धर्म और परंपराएं अलग हैं. यही दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव है.”
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की हर पीढ़ी ने देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया है और आने वाली पीढ़ियों को भी पाकिस्तान की असलियत समझनी चाहिए. उनके इस भाषण का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान में राष्ट्रवादी भावना को जगाना था, लेकिन उनके कश्मीर वाले बयान ने भारत में गुस्सा भड़का दिया.
पाकिस्तान की सरकार ने एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू का कार्यकाल बढ़ाने का भी निर्णय लिया है. सैयद असीम मुनीर 2022 से पाकिस्तान में 11वें सेनाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. नवंबर 2024 में सेना प्रमुख के रूप में उनका कार्यकाल तीन से बढ़ाकर पांच साल कर दिया गया था. पाकिस्तानी सेना के शीर्ष पद पर नियुक्त होने से पहले असीम मुनीर ने आईएसआई चीफ रह चुके हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News