Terrorist Killed PAK Army Captain : पाकिस्तान के सिर से आतंकियों की टेंशन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक और सेना के काफिले पर हमले के बाद अब आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना को एक और बड़ा झटका दिया है. आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना के एक कैप्टन का मार गिराया है.
पाकिस्तान सेना के मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (ISPR) के हवाले से जियो न्यूज ने रिपोर्ट किया कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के डेरा इस्माइल खान जिले के कर्री मलंग इलाके में सेना और आतंकियों के बीच गुरुवार (20 मार्च) को मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ में आतंकियों ने 24 साल के सेना के कैप्टन हसनैन अख्तर का मार गिराया. वह पाकिस्तान के झेलम जिले का रहने वाला था.
ISPR ने अपने बयान में कहा, “पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने गुरुवार (20 मार्च) के आंतकवादियों की कथित उपस्थिति की सूचना पर एक अभियान चलाया था. इस दौरान सेना और आतंकियों की मुठभेड़ हो गई. इसमें पाक सेना के एक कैप्टन की मौत हो गई और 3 सैनिक घायल हो गए. वहीं, इस मुठभेड़ में कम से कम 10 आतंकवादी में मारे गए.
आतंकियों ने बलूचिस्तान में ट्रेन को कर लिया था हाईजैक
पाकिस्तानी सेना पर आतंकियों ने यह झटका ट्रेन हाईजैक और सेना के काफिले पर हमला के कुछ ही दिनों के बाद दिया. दरअसल, पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पिछले हफ्ते मंगलवार (11 मार्च) को आतंकवादियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. यह ट्रेन क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना हुई थी. इस ट्रेन हाईजैक की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली थी. इस ट्रेन में करीब 450 यात्री सफर कर रहे थे, जिसमें सेना के छुट्टी पर गए जवान, कई अधिकारी और सामान्य नागरिक शामिल थे. इस ट्रेन हाईजैक में 21 यात्री, 4 सैनिक और BLA के सदस्य समेत कुल 58 लोगों की मौत हो गई.
पाकिस्तानी सेना के काफिले पर किया था हमला
बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक के एक हफ्ते के बाद पाकिस्तान के नुस्की इलाके में आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर भी हमला कर दिया था. इस हमले की जिम्मेदारी भी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली.
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, BLA ने कहा कि ये हमला उसके मजीद ब्रिगेड और फतेह स्क्वाड ने किया. यह एक आत्मघाती हमला था. इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 5 अधिकारियों के मारे जाने और दर्जनों सैनिक घायल हुए थे.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News