Pakistan Allegation Over India: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव बढ़ गया है. इस बीच पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने मंगलवार (29 अप्रैल) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि भारतीय सेना पाकिस्तान में आतंकी हमलों की साजिश रच रही है.
AP की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ के अनुसार पंजाब प्रांत के झेलम शहर में एक व्यक्ति अब्दुल मजीद को गिरफ्तार किया गया है, जो बस स्टेशन पर बम लगाने की कोशिश कर रहा था. पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया कि वह भारतीय सेना के अधिकारी मेजर संदीप वर्मा और तीन अन्य जूनियर अफसरों की निगरानी में काम कर रहा था.
पाकिस्तानी सेना पर भारत पर गंभीर आरोप
पाकिस्तानी सेना ने इस घटना को भारत की ओर से स्टेट-स्पॉन्सर टेरेरिज्म का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि यह भारत की रणनीतिक योजना का एक छोटा सा हिस्सा है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि भारत पाकिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है. हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इस साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया.
अफगान सीमा पर 71 आतंकवादियों को भारत से जोड़ा
शरीफ ने एक और बड़ा दावा किया कि अफगान सीमा के पास मारे गए 71 आतंकवादी ऐसे थे, जिन्हें भारत की ओर से पाकिस्तान में आतंकी हमलों को अंजाम देने का काम सौंपा गया था. हालांकि, उन्होंने इन दावों के समर्थन में कोई स्वतंत्र प्रमाण या विवरण साझा नहीं किया. इस पूरे घटनाक्रम पर भारत के विदेश मंत्रालय या रक्षा मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. भारत पहले ही पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका को लेकर आक्रामक रुख अपना चुका है, जिसमें 26 भारतीय पर्यटकों की मौत हुई थी. भारत ने पहलगाम हमले को आतंकवादी हमला बताया था, जिसकी जिम्मेदारी एक नए संगठन “कश्मीर रेसिस्टेंस फ्रंट” ने ली है, जिसे भारत के सुरक्षा अधिकारियों ने लश्कर-ए-तैयबा का ही नया चेहरा बताया है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News