भारत ने लिया बदला तो कांपने लगा था आसिम मुनीर, ट्रंप के आगे गिड़गिड़ाया… पाकिस्तान में हुआ बड

Must Read

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में घुसकर ऐसी तबाही मचाई, जिसे वह दशकों तक याद रखेगा. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर बार-बार अपनी जनता को खुश करने के लिए गलत बयानबाजी करते हुए, लेकिन अब इसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

ट्रंप के आगे गिड़गिड़ाया आसिम मुनीर

पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार निजाम सेठी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इस्लामाबाद के दावों का खंडन किया है. उन्होंने बताया कि भारत के साथ सीजफायर की घोषणा के लिए पाकिस्तान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कई बार गुहार लगाई थी. उन्होंने बताया कि चार दिनों तक चले सैन्य तनाव के दौरान पाकिस्तान ने पर्दे के पीछे खूब हाथ-पैर मारे थे.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट को मुताबिक पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा कि सीजफायर को लेकर भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच आपसी सहमति बनी गई तो पाकिस्तान की गुहार सुनकर ट्रंप ने खुद से युद्धविराम की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि इसके बाद से ट्रंप कई बार सीजफायर का क्रेडिट खुद को दे चुके हैं.

पाकिस्तान के पहल पर हुआ सीजफायर

उन्होंने कहा, ट्रंप का ध्यान आकर्षित करने के लिए पाकिस्तान को जोरदार लॉबिंग करनी पड़ी. हमारी तरफ से हमेशा ट्रंप के साथ संबंध बनाए रखने की कोशिश की गई और हम सफल रहे. भारत ने ऐसा नहीं किया.उन्होंने पाकिस्तान के उस दावे पर भी सवाल उठाया है, जिसमें वह खुद को विजेता बता रहा था.

भारत ने सीजफायर को लेकर ट्रंप के दावों को बार-बार खारिज किया है. भारत सरकार पूरी तरह से साफ कर चुकी है कि ट्रंप ने सीजफायर कराने में कोई भूमिका नहीं निभाई थी. पाकिस्तान सरकार ने भारत से मुंह की खाने के बाद सेना प्रमुख आसिम मुनीर को देश के सर्वोच्च सैन्य सम्मान फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया. इसके बाद में मुनीर ट्रंप से मिलने अमेरिका भी गए.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/pakistan-approach-donald-trump-for-ceasefire-asim-munir-was-scared-during-operation-sindoor-pak-journalist-exposed-shehbaz-sharif-2973803

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -