पहले झूठ फैलाया, अब कबूला सच, PAK ISPR डीजी अहमद शरीफ चौधरी बोले- ‘हमारे पास भारतीय पायलट नहीं’

Must Read

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर यह दावा जोर-शोर से किया गया कि एक भारतीय वायुसेना पायलट, जिनका नाम शिवानी सिंह है, उन्हें पाकिस्तान ने बंधक बना लिया है. हालांकि भारत सरकार ने इसे फर्जी और हास्यास्पद बताया और अब पाकिस्तान की सेना ने भी इसे झूठा करार देकर इस दावे की मिट्टी पलीद कर दी है.

पाकिस्तान की Inter-Services Public Relations (ISPR) के महानिदेशक अहमद शरीफ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा,’मैं साफ कर दूं कि हमारी हिरासत में कोई भारतीय पायलट नहीं है. सोशल मीडिया पर तमाम तरह की गलत बातें चल रही हैं.” यह बयान एक तरफ जहां सोशल मीडिया की प्रोपेगेंडा मशीनरी को बेनकाब करता है, वहीं दूसरी तरफ यह दर्शाता है कि पाकिस्तान के अंदर भी सूचनाओं की पुष्टि किए बिना फर्जी खबरें फैलाना एक राजनीतिक औजार बन चुका है.

सभी पायलट सुरक्षित घर लौटे: भारतीय वायुसेना
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के भीतर चुनिंदा सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए. इसके बाद भारत में यह चिंता उठी कि कहीं कोई पायलट लापता तो नहीं. इस पर वायुसेना ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए साफ किया कि ऑपरेशन में शामिल सभी पायलट सुरक्षित वापस लौटे हैं. पाकिस्तान पर किए गए सारे हमले सफल हुए हैं.

शिवानी सिंह को नहीं पकड़ा गया है-PIB फैक्ट चेक
भारत सरकार की Press Information Bureau (PIB) की फैक्ट-चेकिंग यूनिट ने भी पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडलों की तरफ से किए गए दावे को झूठा और गुमराह करने वाला बताया. PIB ने जानकारी दी कि कोई भारतीय महिला पायलट पाकिस्तान की हिरासत में नहीं है. स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह पूरी तरह से सुरक्षित हैं और अफवाह झूठी हैं.

पाकिस्तानी एयरबेस तबाह
भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के खिलाफ शानदार काम करते हुए उसके एयरबेस को तबाह कर दिया. इसमें रावलपिंडी के चकवाल जिले के चकलाला और मुरीद और झंग जिले के शोरकोट में नूर खान एयरबेस पर हमला किया है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -