फिलिस्तिनियों को लेकर इजरायल और सऊदी अरब के बीच जो बयानबाजी चल रही है, उस पर पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा है कि सऊदी वर्ल्ड को अब पाकिस्तान की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने कहा कि कोई और मुस्लिम मुल्क आगे नहीं आएगा क्योंकि वे तो कहीं ने कहीं कोम्प्रोमाइज कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान की बुनियाद ही मजहब के नाम पर रखी गई थी. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि सऊदी अरब पाकिस्तान की मदद करता है.
कुछ दिन पहले इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने तंज कसते हुए कहा कि सऊदी अरब में जमीन की कमी नहीं है तो वह एक स्टेट बना ले और फिलिस्तीनियों को वहीं बसा ले. इस पर सऊदी अरब ने भी रविवार (9 फरवरी, 2025) को पलटवार किया और कहा कि डोनाल्ड ट्रंप से कहो कि इजरायलियों को अलास्का या ग्रीनलैंड में ले जाएं.
दोनों देशों के बीच चल रही इस बयानबाजी पर कमर चीमा ने कहा, ‘मैं इसलिए कहता हूं कि ये मौका आएगा और अरब वर्ल्ड को पाकिस्तान की जरूरत पड़ेगी. अगर सऊदी अरब में धार्मिक स्थलों पर कोई खतरा आएगा तो कोई मुस्लिम देश आगे नहीं आएगा. पाकिस्तान ही जाएगा. कहीं न कहीं सऊदी अरब को भी ये पता है कि पाकिस्तान बनने के कई सारे इस्लामिक फैक्टर हैं इसीलिए ये चीजें हैं.’
पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि जिस तरह डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को कॉन्फिडेंस दिया तो नेतन्याहू डंडे के जोर पर इजरायली रियासत को मिडिल ईस्ट के अंदर मनवाना चाहते हैं और वह चाहते हैं कि सऊदी अरब भी माने. उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के उतने स्टेट नहीं हैं, जितने सऊदी अरब के हैं और पाकिस्तान को जो अक्सर इतनी मदद दी जाती है वो इसी रेफरेंस से दी जाती है. मिस्त्र, जॉर्डन, लेबनान, सीरिया, ईरान की हालत देख लें, सऊदी जानता है कि इन देशों ने कहीं ने कहीं कॉम्प्रोमाइज किया है.
कमर चीमा ने यह भी कहा कि इस पूरे वाकिए से पाकिस्तान को भी ये सीख लेनी चाहिए कि कल को भारत को भी अमेरिका से सपोर्ट मिल सकता है. उन्होंने कहा, ‘ये पाकिस्तान के लिए भी लैसन है और वो ये है कि वो समझते हैं कि कहीं ने कहीं इंडिया को शह मिल गई है कि ताकत का बेहतरीन इस्तेमाल करो कुछ नहीं होगा. इजरायल और रूस ने किया तो दुनिया ने क्या कर लिया, इंडिया भी कर लेगा तो क्या होगा क्योंकि यूनिलैटरल अप्रोच है.’
यह भी पढ़ें:-
इस्तीफा देने पहुंचीं आतिशी से एलजी वीके सक्सेना बोले- ‘आपको यमुना मैया का श्राप लगा…’
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News