पहलगाम हमले पर भयंकर गुस्से में अमेरिका, शहबाज शरीफ को फोन पर फटकारा, जयशंकर से किया बड़ा वादा

Must Read

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर अमेरिका खुलकर भारत के समर्थन में आ गया है. उसने पाकिस्तान से इस जघन्य हमले की जांच में पूरी तरह सहयोग करने की सख्त मांग की है. देर रात अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बातचीत कर आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की दो-टूक नीति स्पष्ट की.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय (Department of State) की तरफ से जारी किए बयान के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत को इस कठिन समय में अमेरिका का नजदीकी साझेदार बताया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने का भरोसा दिलाया. साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है.

पाकिस्तान के साथ रुबियो का सख्त लहजा
पाकिस्तान के साथ बातचीत में रुबियो ने बेहद सख्त लहजे में कहा कि हमले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा दिलाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ बातचीत में अमेरिकी विदेश मंत्रालय (Department of State) की तरफ़ से जारी किए बयान के मुताबिक़ अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाक प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ से दो टूक कहा की पाकिस्तान पहलगाम हमले की जांच में सहयोग करें.

अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के अपील
अमेरिका ने दोनों देशों से बातचीत में  क्षेत्रीय शांति बनाए रखने की अपील की और भारतीय विदेश मंत्री और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री दोनों से कहा की दक्षिण एशिया में शांति के लिए दोनों देश एक दूसरे से बातचीत करे, लेकिन जिस प्रकार भारत के साथ एकजुटता जताई गई और पाकिस्तान से जांच में सहयोग की मांग की गई. उससे साफ है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब भारत की सुरक्षा चिंताओं को गंभीरता से ले रहा है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -