Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान काफी डरा हुआ है. वहीं, पाकिस्तान को अपने नागरिकों से भी चुनौती मिल रही है. देश की खराब हालात को लेकर खुद पाकिस्तानी ही सोशल मीडिया पर सरकार को ट्रोल कर रहे हैं.
पाकिस्तान के लोगों ने अब शहबाज सरकार के नेतृत्व पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है और वो भयावह पहलगाम हमले के लिए जवाबदेही की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मीम्स और व्यंग्य के जरिए वो अपनी सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ज्यादातर पोस्ट और मीम्स पाकिस्तान के खिलाफ नई दिल्ली की कार्रवाई को लेकर भारतीयों की प्रतिक्रिया के बारे में है.
‘भारत को 9 बजे से पहले हमला कर देना चाहिए’
बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में विफल रहने पर पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करना चाहता है तो 9 बजे से पहले ही कर देना चाहिए, क्योंकि उसके बाद गैस सप्लाई नहीं आती. एक अन्य यूजर ने व्यंग्यात्मक लहजे में जवाब देते हुए कहा कि आटा, पानी, भीख और अब गैस. तीसरे यूजर ने देश की वित्तीय स्थिति की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि वे एक गरीब देश से लड़ रहे हैं.
‘यह दुख कब खत्म होगा भाई’
एक थ्रेड में पाकिस्तानियों का एक समूह देश के हालात को लेकर आलोचना कर रहा था. एक यूजर पूछता है कि क्या भारत पाकिस्तान पर बमबारी करने जा रहा है. इस पर किसी ने जवाब दिया भारत मूर्ख नहीं है, तीसरे यूजर ने कहा कि उनका दुख बमबारी से बेहतर नहीं है. यूजर ने पूछा कि यह दुख कब खत्म होगा भाई.
एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने पाकिस्तानी एयर फोर्स को लेकर एक ट्रोलिंग मीम शेयर किया. भारतीय यूजर के एयरफोर्स के एक्शन को लेकर पाकिस्तानी यूजर ने एक मॉडिफाइड मोटर साइकिल पर फाइटर जेट की तरह के स्ट्रक्चर वाला मीम शेयर किया, जो फाइटर जेट पेपरबोर्ड से बनाया गया था.
‘मैं इनकी शरण में हूं और इनकी अमानत हूं’, पाकिस्तान वापसी पर PM मोदी-CM योगी का नाम लेकर क्या बोलीं सीमा हैदर?
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News