Pahalgam Terror Attack Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन पर पाकिस्तान ने गुरुवार (24 अप्रैल, 2025) को नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (एनएससी) की बैठक बुलाई. इस मीटिंग में भारत को लेकर पाकिस्तान के अंदर जो डर था वो साफतौर पर दिख रहा था. एलओसी पर पाकिस्तान ने सेना की तैनाती बढ़ाने का फैसला किया है. इसके अलावा बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि भारत से लड़ने के लिए पर्याप्त गोला-बारूद हैं या नहीं.
एनएससी की मीटिंग में क्या हुई चर्चा?
1. बलूचिस्तान के फाइटर जेट की स्क्वाड्रन को भारतीय सीमा पर तैनात किया जाएगा.
2. सेना की फोर्मेशन्स को रिलोकेट किया गया. यानी कहीं और से पाकिस्तानी सेना की टुकड़ियों को हटाकर एलओसी पर तैनात किया जाएगा.
3. पाकिस्तानी सेना के गोला-बारूद का स्टोरेज पर्याप्त है या नहीं, इस पर चर्चा हुई.
बॉर्डर पर सैनिकों की बढ़ोतरी
बॉर्डर पर तनावपूर्ण स्थिति के बीच, पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के पार अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है. पाकिस्तानी सैनिकों को बंकरों के अंदर से निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा, पाकिस्तानी सेना की 10वीं कोर और सियालकोट में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है. 10वीं कोर का हेडक्वार्टर रावलपिंडी में है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News