पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान का पहला रिएक्शन कहा- ‘हमारा हाथ नहीं’

Must Read

Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का रिएक्शन सामने आया है. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हमारा इससे (हमले) से कोई लेना-देना नहीं है. हम हर तरह के आतंकवाद को खारिज करते हैं. ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी टीवी न्यूज चैनल को बयान देते हुए आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे भारत के लोग ही शामिल है. वहां लोग सरकार के खिलाफ बगावत कर चुके हैं. वहां नागालैंड से लेकर मणिपुर और कश्मीर में लोग सरकार के खिलाफ है. भारत में हिंदुत्व वाली सरकार लोगों के हक को मार रही है. उनका शोषण कर रही है. इसके खिलाफ लोग खड़े हो चुके हैं.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने विवादित बयान देते हुए कहा कि भारत की मौजूदा सरकार वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों को परेशान कर रही है. इसमें बौद्ध, ईसाई और मुसलमान शामिल है. लोगों को कत्लेआम किया जा रहा है. इसके खिलाफ लोग आवाज उठा रहे हैं. इस तरह की घटना से हमारा कोई संबंध नहीं है. मैं ऐसे हमलों की निंदा करता हूं. खासकर नागरिकों पर ऐसे हमले नहीं करना चाहिए.

सऊदी अरब से लौटने पर पीएम ने की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद हालात पर चर्चा के लिए बुधवार (23 अप्रैल)की सुबह सऊदी अरब से लौटने पर हवाई अड्डे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की. अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी मौजूद थे. अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों में दो विदेशी नागरिक थे जिसमें एक संयुक्त अरब अमीरात से और एक नेपाल से था.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -